Wednesday, 11 December, 2024

---विज्ञापन---

‘कड़क सिंह’ बन घोटालों का पर्दाफाश करेंगे Pankaj Tripathi, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है फिल्म

Kadak Singh Poster Out: हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म ‘कड़क सिंह’ का पोस्टर आज (Kadak Singh Poster Out) यानी 9 नवंबर को जारी कर दिया गया। रिलीज किए गए इस पोस्टर में एक्टर दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी (Pankaj […]

Kadak Singh Poster Out pankaj tripathi film release on zee 5 watch

Kadak Singh Poster Out: हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म ‘कड़क सिंह’ का पोस्टर आज (Kadak Singh Poster Out) यानी 9 नवंबर को जारी कर दिया गया। रिलीज किए गए इस पोस्टर में एक्टर दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा,”कहानियां कई लेकिन सच सिर्फ एक क्या कड़क सिंह झूठ की तलाश करने में सफल होगा।”

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की हसीना से दूसरी बार शादी रचाएंगे Mohammad Shami? सरेआम इंडियन बॉलर को किया प्रपोज

यह है फिल्म की कहानी (Kadak Singh Poster Out)

शेयर किए गए इस पोस्टर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंकज त्रिपाठी की ये आगामी फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘कड़क सिंह’ एक रहस्य से भरपूर एक आकर्षक थ्रिलर है। अभिनेता ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर लाइव हुए थे, जिसमें वह थोड़ा खोए हुए और भ्रमित लग रहे थे और उन्होंने लाइव को अचानक समाप्त कर दिया, जिससे लोग हैरान हो गए।

‘ओह माय गॉड 2’ में आए नजर

पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होने वाली है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में अपनी शानदार अदाकारी का जलवा दिखाने वाले पंकज आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

First published on: Nov 09, 2023 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.