Friday, 8 November, 2024

---विज्ञापन---

घरवालों के साथ भूल से भी न देखें OTT पर ये फिल्में और सीरीज, हो जाएंगे शर्मिंदा

Top Bold movies And web series: OTT इन दिनों टीवी शोज और फिल्मों पर भारी पड़ रहा है। ज़्यादातर ऑडियंस अब ओटीटी पर शिफ्ट हो चुकी है। जी हां ओटीटी पर आए दिन कई सारे यूनिक कंटेंट देखने को मिलते हैं। चाहे फिर बात क्राइम की हो या फिर हॉरर या सस्पेंस की। ऐसी कई […]

Top Bold movies And web series
Image Credit : Google

Top Bold movies And web series: OTT इन दिनों टीवी शोज और फिल्मों पर भारी पड़ रहा है। ज़्यादातर ऑडियंस अब ओटीटी पर शिफ्ट हो चुकी है। जी हां ओटीटी पर आए दिन कई सारे यूनिक कंटेंट देखने को मिलते हैं। चाहे फिर बात क्राइम की हो या फिर हॉरर या सस्पेंस की। ऐसी कई सारी वेब सीरीज और फिल्में OTT पर मौजूद हैं जिन्हें आप हर किसी के साथ देख सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ नहीं देख सकते।

डार्क डिजायर (Top Bold movies And web series)

ये हॉलीवुड फिल्म है। इसकी कहानी एक स्कूल प्रोफेसर की होती है, जो एक रात अपने घर से बाहर होती है और उस दौरान उसके साथ कुछ ऐसा होता है, जिसके बारे में उसने सपने में बई नहीं सोचा होगा। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : RC Upadhyay Viral Video: ऐसा डांस कही नहीं देखा होगा, लोगों के बीच मची खलबली

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे 

ये एक हॉलीवुड फिल्म है। ये फिल्म उन फिल्मों में से है जिनमे काफी सारे बोल्ड और रोमेंटिक सीन्स शामिल हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

लस्ट स्टोरीज 2  (Top Bold movies And web series)

ये वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज ने आते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था। लस्ट स्टोरीज 2 में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं। इसे आप अकेले में ही देखें।

डिवोशन: ए स्टोरी ऑफ लव एंड डिजायर

ये बेहतरीन सीरीज में से एक है। अगर आप भी रोमांचिक ड्रामा सीरीज देखना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को देख सकते हैं। वहीं बता दें इसमें कई सारे ऐसे सीन्स हैं जिन्हें आप सबके साथ बैठकर नहीं देख सक

सेक्स/लाइफ (Top Bold movies And web series)

यह एक फिल्म है। इसे आप परिवार के साथ देखने की गलती ना करें। ये काफ बोल्ड है।

First published on: Oct 17, 2023 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.