Saturday, December 9, 2023
-विज्ञापन-

RC Upadhyay Viral Video: ऐसा डांस कही नहीं देखा होगा, लोगों के बीच मची खलबली

RC Upadhyay Viral Video : आर.सी जब भी स्टेज पर आती हैं तो वो अपने कातिल मूव्स और लटकों-झटकों से लोगों के दिलों पर कहर ढाती हैं

RC Upadhyay Viral Video: हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) आए दिन अपने डांस मूव्स के चलते लोगों के दिलों पर राज करती दिखाई देती हैं। आर.सी जब भी स्टेज पर आती हैं, तब वो अपने कातिल मूव्स और बेहतरीन लटकों-झटकों से लोगों के दिलों पर कहर ढाती नजर आती हैं। इसी बीच अब आर.सी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आर सी को अपने बेहतरीन मूव्स से लोगों को घायल करते देखा जा सकता है।

अदाओं पर घायल फैंस (RC Upadhyay Viral Video)

वायरल हो रहे इस वीडियो में आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। डांसिंग सेंसेशन के ठुमकों को देख वहां मौजूद फैंस के अंदर भी काफी जोश भर गया है। वीडियो में डांसर ने हरे रंग का सूट पहना हुआ है जिसमें वो कयामत बिखेर रही हैं। आर.सी स्टजे पर इतना जबरदस्त डांस कर रही हैं जिसे देख वहां मौजूद लोग अपना दिल हार रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 69th National Film Awards Live: अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट ने मारी ली बाजी, मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

नहीं हट रही निगाहें (RC Upadhyay Viral Video)

वहां मौजूद हर किसी की निगाहें आर सी के ऊपर से नहीं हट रही थी। बता दें, ये डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। वहीं फैंस को आर सी का ये अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब पर PB Rgani नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। अभी तक इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। साथ ही इस पर हजार से ज्यादा लाइक्स हैं और वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

सपना चौधरी के बाद आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) का क्रेज हरियाणा से लेकर दिल्ली हर जगह देखने को मिल रहा है। आर.सी उपाध्याय का जबरदस्त डांस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here