---विज्ञापन---

‘मैं डरी हुई थी और कोई नहीं…’ छोटी उम्र में यौन उत्पीड़न की शिकार हुई थीं शेफाली, सालों बाद एक्ट्रेस के खुलासे ने किया हैरान

Shefali Shah sexual harassment : बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने अपने दमदार किरदार से सभी का दिल हुआ है। चाहे वह ‘डार्लिंग्स’ में आलिया भट्ट की मां किरदार हो या फिर ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाना हो, शेफाली फैंस को खूब एंटरटेन किया है। ऐसे में एक्ट्रेस एक बार […]

Shefali Shah
Image Credit : Instagram
Shefali Shah sexual harassment : बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने अपने दमदार किरदार से सभी का दिल हुआ है। चाहे वह ‘डार्लिंग्स’ में आलिया भट्ट की मां किरदार हो या फिर ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाना हो, शेफाली फैंस को खूब एंटरटेन किया है। ऐसे में एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। शेफाली शाह ने एक खुलासा कर सभी को चौंका दिया है।

शेफाली शाह ने किया खुलास (Shefali Shah sexual harassment)

बता दें शेफाली शाह ने ‘दिल्ली क्राइम’ में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार बेहद शानदार तरीके से निभाया था। एक्ट्रेस को अपने इस किरदार के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 भी मिला था। इस अवार्ड में शेफाली को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेट किया गया। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, कम उम्र में वो उत्पीड़न की शिकार हो गई थीं।

यह भी पढ़ें : सुपरहिट फिल्म में मेकर्स करना चाहते थे Salman Khan की आवाज डब, भाईजान के डॉयलॉग आज भी हैं फेमस

 

किसी ने नहीं की थीं मदद (Shefali Shah sexual harassment)

दरअसल, एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए शेफाली शाह ने बताया कि, उस समय उन्हें कितना दर लग रहा था और कोई भी उस समय उनकी मदद के लिए खड़ा नहीं हुआ था। शेफाली ने कहा, ‘मुझे याद है मैं छोटी थी और स्कूल से वापस आते समय बाजार में मैंने इसका सामना किया था। मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकी। मैं छोटी थी और मैं बस डरी हुई थी। वहां भीड़ थी, लेकिन किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया। मुझे लगता है कि लगभग सभी महिलाओं को कहीं न कहीं इसका सामना करना पड़ा है।’

‘हमारी बेटियां सुरक्षित रहेंगी’ (Shefali Shah sexual harassment)

उन्होंने आगे कहा कि अपने बेटों की सही परवरिश करना उनकी जिम्मेदारी है, ‘चाहे मैं एक सेलिब्रिटी हस्ती हूं या नहीं, मुझे सच में विश्वास है कि अगर हमारे बेटों की सही परवरिश होगी तो हमारी बेटियां सुरक्षित रहेंगी, और मेरे पास दो बेटों हैं। उनका सही पालन-पोषण करना मेरी जिम्मेदारी है।’ और अब हम अपनी बेटियों के सुरक्षित होने की बात भी नहीं करते। हम सिर्फ लोगों के सुरक्षित, सम्मानित और परेशान न होने की बात करते हैं। और इसके लिए, मुझे दो अच्छे सेंसिटिव व्यक्तियों को बड़ा करना होगा।

First published on: Oct 07, 2023 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.