Leo Box Office Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की बहुचर्चित फिल्म ‘लियो’ (Leo) ने 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर एंट्री मार ली है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार था, अब आलम ये है कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। विजय की फैन फॉलोइंग शानदार है तो वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) के नाम का भी डंका बजता है। फिल्म में संजू बाबा ने नेगेटिव रोल कर सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। अब बॉक्स ऑफिस पर लियो की सुनामी आ गई है। फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लाइन है, वो भी वर्किंग डेज में, तो अंदाजा लगाइए की वीकेंड पर किया होगा। आइए फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: उम्र में बड़ी एक्ट्रेस से शादी, पत्नी के निधन के बाद शादी के लिए रखी हैरान करने वाली शर्त
बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बौछार (Leo Box Office Collection Day 2)
थलापति विजय की फिल्म हो और एक्शन न हो ये तो हो नहीं सकता। उसके ऊपर से संजय दत्त के खलनायक वाले रोल ने तो फिल्म में झंडे ही गाड़ दिए हैं। फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए ‘लियो’ ने 19 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। फिल्म का क्रेज न सिर्फ साउथ में बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। जिस तरह फिल्म ने अपनी ओपनिंग की है, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।
अब फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं तो इसका दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक लियो ने दूसरे दिन 45 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वो 103 करोड़ रुपये हो गया है।
वीकेंड पर फिल्म से बढ़ी उम्मीदें
जहां लियो वर्किंग डेज पर धुंआधार कमाई कर रही है, वहीं वीकेंड पर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की कमाई की सुनामी आ जाएगी। जी हां आपने सही पढ़ा, इस वीकेंड मेकर्स उम्मीद जता रहे हैं कि थलापति विजय और संजय दत्त की लियो शनिवार और रविवार को जमकर कमाई कर सकती है। अब देखना ये है कि लियो उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं।
संजय दत्त का है दमदार रोल
संजय दत्त ने ‘KGF 2’ में भी नेगेटिव रोल से गदर मचा दिया था, वहीं इस बार भी ‘लियो’ में अपने धांसू रोल से सबके दिल को दहला दिया है। फैंस को संजू बाबा को रोल काफी पसंद आ रहा है। अगर आपको यकीन नहीं तो एक बार थिएटर में जाकर जरूर देखें।
लियो की स्टारकास्ट (Leo Box Office Collection Day 2)
बात लियो की स्टारकास्ट की करें तो इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय थलपति लीड रोल में हैं। वहीं एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस मूवी में तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद मेन रोल में नजर आए हैं। बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले संजय दत्त ने भी इस फिल्म से साउथ डेब्यू किया है। फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का धांसू रोल अदा किया है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ललित कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं तो डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म निर्देशन किया है।