---विज्ञापन---

स्नैपड्रैगन 695 SoC और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ OnePlus Nord N30 5G लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Nord N30 5G: वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन नोर्ड N30 5G को अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे OnePlus Nord N20 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। लेटेस्ट डिवाइस अप्रैल में लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट (Oneplus Nord CE 3 Lite 5G) का रीब्रांड है। वनप्लस […]

OnePlus Nord N30 5G

OnePlus Nord N30 5G: वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन नोर्ड N30 5G को अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे OnePlus Nord N20 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। लेटेस्ट डिवाइस अप्रैल में लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट (Oneplus Nord CE 3 Lite 5G) का रीब्रांड है। वनप्लस नोर्ड को एशिया और यूरोप में लॉन्च किया गया है। आइये नोर्ड एन 30 5जी की खासियतों और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

OnePlus Nord N30 5G के स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में 6.72 इंच का पंच-होल डिस्प्ले है जो FHD + रिजॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्नैपड्रैगन 695 SoC पर चलता है जिसे 8GB रैम, 8GB वर्चुअल रैम से जोड़ा गया है। इसे दो स्टोरेज ऑप्शन- 128GB और 256GB में पेश किया गया है।

कैमरे की बात करें तो वनप्लस के इस धांसू फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः itel S23 की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित OxygenOS 13.1 पर काम करता है। वनप्लस इस मॉडल के लिए एक साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का का वादा किया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वनप्लस नॉर्ड एन 30 5जी में 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

OnePlus Nord N30 5G: कीमत और उपलब्धता

अमेरिका में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन $299.99 (लगभग 24,779 रुपये) में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 टीडब्ल्यूएस ईयरफोन मुफ्त में मिलेगी। फोन दो कलर ऑप्शन पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे में आता है। हालांकि, फिलहाल क्रोमैटिक ग्रे कलर मॉडल को ही लिस्ट किया गया है।

First published on: Jun 06, 2023 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.