Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

itel S23 की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

itel S23 Launch Price In India: आईटेल अपना नया बजट स्मार्टफोन एस 23 को लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन की माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो गई...

itel S23 Launch Price In India: आईटेल अपना नया बजट स्मार्टफोन आईटेल एस 23 को लॉन्च करने की तैयारी में है। बीते दिन 5 मई को इस अपकमिंग फोन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई थी। अब, इस फोन की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। आइये एक नजर डालते हैं आईटेल के इस फोन पर…

itel S23 पेज अमेजन पर लाइव

अमेजन पेज पर आईटेल एस 23 को 8,xxx रुपये की कीमत पर 16 जीबी रैम वाला पहला स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है। यहां, 16 जीबी रैम में 8 जीबी ऑनबोर्ड रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम शामिल है।

itel S23 Page Live On Amazon

डिवाइस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। इसके निचले किनारे में एक 3.5mm ऑडियो जैक, एक माइक्रोफोन, एक USB-C पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल होगा। डिवाइस के दाहिने किनारे पर वॉल्यूम बटन और एक पावर की है, जो एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एकीकृत प्रतीत होता है।

आईटेल एस 23 के बैक पैनल पर राउंड कैमरा मॉड्यूल है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, इसके साथ एक स्नैपर और एक एलईडी फ्लैश है।

यह भी पढ़ेंः 2 इंच HD स्क्रीन और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Urban Nexus M smartwatch भारत में लॉन्च, कीमत 1,500 रुपये

कलर ऑप्शन

यह ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। डिवाइस की लॉन्च तिथि पर कोई शब्द नहीं है। जहां तक कीमत की बात है तो भारत में इसकी कीमत 8,000 रुपये से 9,000 रुपये के बीच होगी।

itel S23 के स्पेसिफिकेशन्स

91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, itel S23 में 6.6 इंच का LCD पैनल होगा जो HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। यह 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ भी आएगा। इसमें 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।

आईटेल एस 23 एक 4जी डिवाइस होगा और यह शीर्ष पर आईटेल ओएस 8.6 यूआई के साथ एंड्रॉइड ओआईएस पर चलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध होगी। कैमरे के मोर्चे पर S23 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: ‘गदर 2’ का के ‘तारा सिंह’ की धीमी पड़ी रफ्तार, 43 वें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को फैंस की ओर...

Tanuja Birthday: धर्मेंद्र ने जब नशे में कर दी ऐसी हरकत, तनुजा ने जड़ दिया थप्पड़

Tanuja Birthday: 70 के दशक की फेमस अदाकारा और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 सितंबर...

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here