---विज्ञापन---

Flipkart पर जबरदस्त ऑफर, 200MP कैमरा वाला फोन 6 हजार से भी कम में!

Infinix Zero Ultra 5G Offer: अगर आप एक धांसू कैमरा वाला फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Infinix Zero Ultra 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह स्मार्टफोन 200MP कैमरा से लैस है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को बंपर ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। 8GB रैम और […]

Infinix Zero Ultra Offer

Infinix Zero Ultra 5G Offer: अगर आप एक धांसू कैमरा वाला फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Infinix Zero Ultra 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह स्मार्टफोन 200MP कैमरा से लैस है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को बंपर ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस फोन की एमआरपी 49,999 रुपये है, लेकिन ग्राहक अभी इस फोन को आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे?

Infinix Zero Ultra 5G पर भारी डिस्काउंट

जैसा की ऊपर बताया इंफिनिक्स के इस धांसू स्मार्टफोन की असली कीमत 49,999 रुपये है, लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट पर यह 34 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में लिस्टेड है। इसके साथ ही Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर 5 पर्सेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है। यहीं नहीं, फ्लिपकार्ट इस डिवाइस पर 27,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। यानी ग्राहक अपने पुराने को बदलकर भारी छूट पा सकते हैं।

इस तरह मान लीजिए आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाने में कामयाब हो जाते हैं, तो यह 200MP कैमरा वाला फोन आपको मात्र 5,999 रुपये (32,999-27,000) में मिल सकता है। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। डिवाइस खरीदने के लिए कॉस्लाइट सिल्वर और जेनेसिस नॉयर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी, 90Hz डिस्प्ले के साथ Tecno Spark 10C लॉन्च, जानें कीमत

Infinix Zero Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और 1000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट Android 12 पर आधारित XOS सॉफ्टवेयर स्किन पर काम करता है।

ये भी पढ़ेंः Infinix Note 30 Google Play कंसोल पर आया नजर, 8GB रैम से होगा लैस

कैमरे की जहां तक बात है तो कंपनी फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 200MP का प्राइमरी लेंस के अलावा 13MP का वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कंपनी की ओर से इसमें 4500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी इसे दावा करती है कि यह सिर्फ 4 मिनट में फोन को 0 से 50 पर्सेंट और केवल 8 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।

First published on: Apr 06, 2023 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.