---विज्ञापन---

Infinix Note 30 Google Play कंसोल पर आया नजर, 8GB रैम से होगा लैस

Infinix Note 30 Launch: इंफिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन  नोट 30 को लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक के जरिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आते रहे हैं। अब इस स्मार्टफोन को Google Play कंसोल डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और इमेज का खुलासा होता है। Infinix Note 30 […]

Infinix Note 30

Infinix Note 30 Launch: इंफिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन  नोट 30 को लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक के जरिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आते रहे हैं। अब इस स्मार्टफोन को Google Play कंसोल डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और इमेज का खुलासा होता है।

Infinix Note 30 गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर

Google Play कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि Infinix Note 30 का डिस्प्ले 20.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080 x 2460 पिक्सल के रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। लिस्टिंग में उपलब्ध फोन की इमेज से पता चलता है कि इसमें पंच-होल डिस्प्ले है।

Infinix Note 30 Image

साथ ही ये भी पता चलता है कि डिवाइस Helio G99 चिपसेट और 8GB रैम से लैस होगा। डिवाइस Android 13 OS के साथ प्री इंस्टॉल्ड आएगा, जो कंपनी के XOS UI के साथ ओवरले किया जाएगा। लिस्टिंग में फोन के बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा के साथ Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंफिनिक्स नोट 30 में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी होने की संभावना है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कहा जा रहा है कि यह कई मॉडल के साथ दस्तक दे सकता है।

Infinix Note 12 को करेगा रिप्लेस

Infinix Note 30 (मॉडल नंबर X6833B) मार्केट में पहले से मौजूद Infinix Note 12 (2023) को रिप्लेस करेगा। कंपनी ने इसे अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD + रिजॉल्यूशन के साथ आता है। हैंडसेट Helio G99 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी / 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ेंः Redmi Note 12 4G, Redmi 12C की पहली सेल आज, जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

नोट 12 में फोटोग्राफी के एक एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और XOS 10.6 के साथ प्रीलोडेड आता है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
First published on: Apr 06, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.