Sunday, 13 October, 2024

---विज्ञापन---

Infinix Note 30 5G की 22 जून से शुरू होगी भारत में बिक्री, जान लें ऑफर्स

Infinix Note 30 5G Sale Date in India: हाल ही में इंफिनिक्स ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन इंफिनिक्स नोट 30 5जी को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री 22 जून से शुरू होगी। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये से कम बजट में पेश किया है, जिसे ऑफर्स के जरिए सस्ते में […]

infinix note 30 5g price, infinix note 30 5g launch date in india, infinix note 30 5g review, infinix note 30 5g release date, infinix note 30 5g cover, infinix note 30 5g smartprix, infinix note 30 5g flipkart quiz answers, infinix note 30 5g camera mode,

Infinix Note 30 5G Sale Date in India: हाल ही में इंफिनिक्स ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन इंफिनिक्स नोट 30 5जी को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री 22 जून से शुरू होगी। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये से कम बजट में पेश किया है, जिसे ऑफर्स के जरिए सस्ते में खरीदा जा सकता है।

ये बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा समेत पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आपको 6.78 इंच का फुल डिस्प्ले मिलेगा। आइए इंफिनिक्स नोट 30 5जी की कीमत, उपलब्ध, खासियत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Infinix Note 30 5G Price in India

भारत में इंफिनिक्स नोट 30 5जी को 20 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। ये एक बजट फ्रेंडली फोन है, जिसके दो वेरिएंट भारत में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर अगर की ये 3 गलतियां तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, जानें कैसे?

Infinix Note 30 5G Sale Date & Offers

भारत में इंफिनिक्स नोट 30 5जी की बिक्री 22 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू है। आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन को खरीद सकते हैं। यहां पर फोन ऑफर्स के साथ बेचा जाएगा। चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करके कैशबैक का लाभ हो सकता है। जबकि, फोन को एक्सचेंज छूट के जरिए सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Infinix Note 30 5G Specifications

बात करें खासियत की तो इंफिनिक्स नोट 30 5जी में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है, जो (2460 x 1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें मिडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर है जिसे 8GB ऑनबोर्ड रैम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। जबकि, 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड से 2TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा और एक AI लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

ये भी पढ़ें: गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 18, 2023 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.