---विज्ञापन---

भारत में 20 जनवरी को लॉन्च होगी 2023 Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट, जानें पूरा डिटेल्स

2023 Hyundai Grand i10 Nios: दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया 20 जनवरी को भारत में 2023 Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। कंपनी की ये नई कार अगस्त 2019 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को टक्कर देगी। ग्रैंड i10 Nios की बुकिंग 9 जनवरी से शुरू हो […]

2023 Hyundai Grand i10 Nios
2023 Hyundai Grand i10 Nios

2023 Hyundai Grand i10 Nios: दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया 20 जनवरी को भारत में 2023 Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। कंपनी की ये नई कार अगस्त 2019 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को टक्कर देगी। ग्रैंड i10 Nios की बुकिंग 9 जनवरी से शुरू हो चुकी है। ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि पर इसे बुक कर सकते हैं।

कंपनी अपने इस 2023 ग्रैंड i10 Nios को 6 कलर ऑप्शन में पेश करेगी। इसमें एक नया कलर स्पार्क ग्रीन भी शामिल है। इस हैचबैक कार में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 83 PS का मैक्सिमम पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा। हुंडई इस हैचबैक का सीएनजी वर्जन भी सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी। सीएनजी वर्जन 69 PS का पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: बाजार में अगले महीने लॉन्च होगी Citroen eC3 EV, सिंगल चार्ज में चलेगी 320 KM

फीचर्स की बात करें तो, नई ग्रैंड i10 Nios में क्रूज कंट्रोल, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे नए फीचर्स शामिल होंगे, जो ड्राइवरों को ज्यादा तनाव-मुक्त एक्सपीरियंस प्रदान करने में मदद करेंगे। ह्यूंदै ने सेफ्टी फीचर्स को भी बढ़ाया है, जिसमें चार एयरबैग को स्टैंडर्ड तौर पर पेश किया जाएगा और 6 एयरबैग को ऑप्शनल तौर पर दिया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा के लिए पीछे की सीटों पर ISOFIX माउंट भी है।

ये भी पढ़ें:Electric Scooter: हॉप लियो ने पेश किया धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 120KM

2023 Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट की कीमत

कीमत की बात की जाए तो हुंडई के इस नई कार की कीमत 5.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने और टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 8.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि कंपनी इस हैचबैक को किसी कीमत पर पेश करती है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 18, 2023 04:23 PM