---विज्ञापन---

16 में शादी, 18 में बनीं मां, प्रेग्नेंसी में रेप सीन शूट करने के दौरान हुआ हादसा, जवान बेटी की मौत का लगा सदमा

Moushumi Chatterjee Birthday: मौसमी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्म दी है, उन्होंने शादी के बाद अपने करियर की शुरुआत की। इमोशनल सींस से लिए उन्हें कभी भी ग्लिसरीन लगाने की जरूरत नहीं पड़ी।  

Moushumi Chatterjee

Moushumi Chatterjee Birthday: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्म दी है। 70-80 के दशक की एक्ट्रेस अपने चेहरे की मासूमियत से लोगों को अपना दीवाना बना लेती थीं। दमदार एक्टिंग के दम पर हसीना ने कई सालों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती थीं। जहां कहा जाता है कि शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है, वहीं मौसमी ऐसी हसीना थीं, जिन्होंने शादी के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखा। आज एक्ट्रेस का बर्थडे है, इस खास दिन पर हम उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

16 की उम्र में हुई शादी

मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल 1948 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। उनका असली नाम इंद्राणी मुखर्जी है।  एक्ट्रेस के पिता आर्मी में थे तो दादा जी जज थे। जब मौसमी 10वीं क्लास में पढ़ रहीं थी, तो 16 की उम्र में ही उनकी शादी जयंत मुखर्जी संग हो गई। एक्ट्रेस के ससुर जी बहुत ही अच्छे थे, वो हर कदम पर अपनी बहू का साथ देते थे।

Moushumi Chatterjee

इस मूवी से की एक्टिंग करियर की शुरुआत

मौसमी चटर्जी ने शादी के बाद ही 16 साल की उम्र में बंगाली फिल्म बालिका वधु से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। अभिनेत्री 18 साल की उम्र में ही एक बेटी की मां बन गईं। बच्चा होने के बाद उन्होंने साल 1972 में  ‘अनुराग’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया। पहली ही मूवी सफल रही और फिर एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

प्रेग्नेंसी के दौरान हुआ गंभीर हादसा

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि रोटी कपड़ा और मकान की शूटिंग के दौरान वो प्रेग्नेंट थीं। फिल्म में एक्ट्रेस को एक रेप सरवाइवर तुलसी का रोल अदा करना था। शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को बहुत दिक्कत हुई, उनके साथ एक गंभीर हादसा भी हो गया।  खबरों के अनुसार एक्ट्रेस के ऊपर बहुत सारा आटा गिर गया, जिसकी वजह से वो नीचे गिर गईं और ब्लीडिंग होने लगी। हालांकि मिस कैरेज होने से बच गया और उनकी बेटी पैदा हुईं।

बिना ग्लिसरीन के कर देती थीं इमोशनल सींस

सभी स्टार्स को इमोशनल सींस देने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना पड़ता है। वहीं मौसमी चटर्जी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो बिना ग्लिसरीन के ही रोने के सींस भी कर लेती थीं। कोई भी इमोशनल सींस हों वो ऐसे करती थीं, जैसे खुद ने ही उस दर्द को फील किया हो।

Moushumi Chatterjee

बेटी की मौत का लगा सदमा

मौसमी चटर्जी की जिंदगी में तब भूचाल आ गया जब एक्ट्रेस की जवान बेटी की मौत हो गई। खबरों के अनुसार अभिनेत्री की बेटी को डायबिटीज थी, ऐसे में उसकी तबीयत बहुत बिगड़ गई। मरने से ढाई साल पहले ही पायल कोमा में चली गईं। मौसमी की बेटी की साल 2019 में मौत हो गई, इस सदमे को एक्ट्रेस बर्दाश्त नहीं कर पाई और बुरी तरह से टूट गईं।

यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधी गोविंदा की भांजी आरती सिंह

First published on: Apr 26, 2024 06:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.