Film Producer Edgar Lansbury Death: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर आई है, जिससे हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। फेमस फिल्म प्रोड्यूसर एडगर लांसबरी ( Edgar Lansbury) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका जन्म 12 जनवरी साल 1930 में लंदन में हुआ था। उनका पूरा नाम एडगर जॉर्ज मैक्लिडोवी लांसबरी है। एडगर टोनी पुरस्कार विनर प्रोड्यूसर और अभिनेत्री एंजेला लांसबरी के छोटे भाई थे। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, ऐसे में अब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है और प्रोड्यूसर के चाहने वाले उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कैसे हुआ निधन
टोनी पुरस्कार विनर प्रोड्यूसर और अभिनेत्री एंजेला लांसबरी के भाई एडगर लांसबरी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर ने उनके चाहने वालों को गमगीन कर दिया है। खबरों के अनुसार एडगर बीमार चल रहे थे। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, बीते गुरुवार यानी 2 मई 2024 को उन्होंने अपने मैनहट्टन वाले घर में अंतिम सांस ली है।
Very sad news: Edgar Lansbury, Tony-Winning Producer and Brother of Dame Angela Lansbury, Dies at 94.
Deepest condolences to Mr. Lansbury's family and friends. R.I.P.https://t.co/mWeAj11zKx pic.twitter.com/kW2JpZtxW7
— Remembering Dame Angela Lansbury 🇺🇦 (@_AngelaLansbury) May 4, 2024
मिला था टोनी पुरस्कार
एडगर लांसबरी के शानदार काम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। प्रोड्यूसर ने साल 1964 में ब्रॉडवे डेब्यू द सब्जेक्ट वाज रोजेज के लिए टोनी पुरस्कार भी अपने नाम किया था। आज बेशक ऐसे महान कलाकार हमारे बीच में न रहे हों, लेकिन अपने शानदार काम के जरिए हमेशा वो हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया।
Saddened to read of the passing of accomplished stage and screen producer #,EdgarLansbury (right), whose late siblings were iconic actress Angela and veteran TV producer and studio executive Bruce (Edgar's twin). pic.twitter.com/BiOJ4k3D7k
— Jay Bobbin (@JayBobbin1) May 4, 2024
फैंस के बीच पसरा मातम
परिवार वाले जो एडगर के यूं चले जाने से दुखी हैं ही, साथ ही उनके चाहने वाले भी इस खबर से उदास हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ब्यूटी क्वीन के मर्डर का CCTV फुटेज आया सामने