Monday, September 25, 2023
-विज्ञापन-

कभी पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचती थी ये एक्ट्रेस, डेब्यू फिल्म से जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, अब किसिंग सीन से लूटी लाइमलाइट

शबाना आज़मी का नाम बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है। तो आइए आज आपको शबाना आजमी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताते हैं।

Shabana Azmi:हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्ट्रेस शबाना आज़मी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शबाना का उन बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में शामिल है।उन्होंने 70 औप 80 के दशक में इंडस्ट्री में राज किया है। अपने फिल्मी करियर में शबाना ने 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और हाल ही में उन्होंने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी अपने अभिनय से लोगों को इंप्रेस कर दिया था। आज आपको शबाना आजमी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘आपको विनर बनाकर हमने गलती की’, जानें बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव पर क्यों भड़के यूजर्स

विरासत में मिली कला की समृद्धि (Shabana Azmi)

 

शबाना आजमी को कला की समृद्धि अपने माता-पिता से विरासत में मिली है। उनके पिता कैफी आज़मी मशहूर शायर और गीतकार थे। वहीं, उनकी मां शौकत आज़मी थिएटर का जाना माना नाम थी। फिल्मी माहौल में पली-बढ़ीं शबाना ने बचपन से ही कला को अपना लिया था और उनकी दमदार एक्टिंग में उसकी झलक भी देखने को मिलती है। श्याम बेनेगल की पहली फीचर फिल्म, अंकुर (1974) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली शबाना आजमी  ने पहली ही फिल्म में अपनी एक्टिंग से स्क्रीन पर धमाका किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।

घर से नहीं लेती थीं पैसे(Shabana Azmi)

शबाना की मां शौकत आज़मी की ऑटो बायोग्राफी “कैफी एंड आई मेमॉयर” में लिखी गई बात के अनुसार शबाना बचपन में काफी ज्यादा सेंसिटिव थीं। मगर उनकी इसी सेंसिटिव ने उन्हें अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए और ज्यादा कमाने के लिए प्रेरित किया। इतना ही नही वो बचपन में घर से एक्स्ट्रा पैसे नहीं लेती थी। उन्हें बचपन में जुहू से सांताक्रुज स्टेशन तक जाने के लिए तकरीबन हर रोज 30 पैसे मिलते थे। अगर शबाना को कुछ खाना होता तो उसी में से वह पैसे बचा लेती। शबाना पैसे बचाने के लिए जुहू चौपाटी पर उतर जाती जिससे पांच पैसे बच जाते।

कॉफी बेचने का काम(Shabana Azmi)

 

बता दें कि सीनियर कैंब्रिज में फर्स्ट डिवीजन से पास होने के बाद कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले शबाना ने 3 महीने तक पेट्रोल स्टेशन पर कॉफी बेचने का काम करती थी। इसके बदले उन्हें हर रोजाना 30 रुपये मिलते थे। पेट्रोल स्टेशन पर कॉफी बेचने की बात को उन्होंने अपने घरवालों से छुपाकर रखा था। हालांकि बाद में उन्होंने सारे पैसे लाकर अपनी मां के हाथ में रख दिए थे। जब मां ने पूछा कि उनके पास ये पैसे कहां से आए। तब उन्होंने बताया था कि उनके पास 3 महीने का टाइम था, जिसे उन्होंने यूज किया।

Latest

Don't miss

Divya Dutta Birthday: एक घटना ने बदल दी दिव्या की जिंदगी आज भी हैं कुंवारी, सलमान की बहन बन पाई पहचान

Divya Dutta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज यानी 25 सितंबर को दिव्या का बर्थडे है।...

Sapna Choudhary के जन्मदिन पर देखिए एक्ट्रेस की कुंडली, ज्योतिष ने बताया, क्या कहता है भाग्य..

Sapna Choudhary Birthday: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। छोटी सी उम्र में स्टेज...

राघव की हो गईं परिणीति! मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल

Parineeti-Raghav Reception Photos: आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here