---विज्ञापन---

Richa Chadha Controversy: ऋचा चड्ढा के ‘गलवान’ ट्वीट पर भड़का अनुपम खेर-केके मेनन का गुस्सा, जमकर लगाई क्लास

Anupam Kher On Richa Chadha: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का ‘गलवान’ ट्वीट उनके लिए मुश्किलों का सबब बनता जा रहा है। इस ट्वीट को लेकर उन्हें पूरा देश ट्रोल कर रहा है। साथ ही बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार भी ऋचा की इस गलती पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए हैं। वहीं, अब अनुपम खेर […]

Richa Chadha Controversy: ऋचा चड्ढा के 'गलवान' ट्वीट पर भड़का अनुपम खेर-केके मेनन का गुस्सा, जमकर लगाई क्लास
Richa Chadha Controversy: ऋचा चड्ढा के 'गलवान' ट्वीट पर भड़का अनुपम खेर-केके मेनन का गुस्सा, जमकर लगाई क्लास

Anupam Kher On Richa Chadha: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का ‘गलवान’ ट्वीट उनके लिए मुश्किलों का सबब बनता जा रहा है। इस ट्वीट को लेकर उन्हें पूरा देश ट्रोल कर रहा है। साथ ही बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार भी ऋचा की इस गलती पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए हैं। वहीं, अब अनुपम खेर (Anupam Kher) और केके मेनन (Kay Kay Menon) ने भी ऋचा चड्ढा के ट्वीट की कड़े शब्दों में निंदा की है।

और पढ़िएRanbir-Alia Trolling: बार्सिलोना की जर्सी पर बेटी का नाम लिख ट्रोल हुए रणबीर-आलिया, यूजर बोले- ‘ये बच्ची कभी सक्सेसफुल…

Anupam Kher ने लगाई ऋचा चड्ढा की क्लास

वेटरन एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा है,’देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है, और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…. इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।’

Kay Kay Menon का भी फूटा गुस्सा

एक्टर केके मेनन (Kay Kay Menon) भी भारतीय सेना के अपमान में किए गए ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर रिएक्ट करने से खुद को नहीं रोक पाए हैं। केके मेनन ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा कर उनकी क्लास लगाते हुए लिखा है,’वर्दी में हमारे बहादुर पुरुषों और महिलाओं ने हमारे देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और वतन की रक्षा के लिए अपनी जान की बजी लगी दी। हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं कि ऐसी वीरता के लिए अपने दिल में प्रेम और सम्मान की भावना रख सकें।’

इस ट्वीट से मुश्किल में पड़ीं Richa Chadha

बता दें कि भारतीय सेना के अधिकारी (कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल) उपेंद्र द्विवेदी ने अपने हालिया बयान में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने जैसे आदेशों का पालन कर रही है। जिसके लिए सेना पूरी तरह से तैयार है। लेफ्टिनेंट के इसी बयान को ट्विटर पर साझा करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा था,’गलवान हाय कह रहा है।’ ऋचा चड्ढा का ये ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया और लोग इसे भारत-चीन के बीच सैन्य संघर्ष से जोड़कर देखने लगे। इस संघर्ष के दौरान तमाम सैनिक शहीद हुए थे। यही वजह है कि ऋचा के ट्वीट की खूब निंदा हुई और उनपर भारतीय सेना का माखौल उड़ाने और अपमान करने तक का आरोप लगाया गया।

और पढ़िएVideo: विद्या बालन ने सरसों के तेल को लेकर पूछ लिया ऐसा सवाल, फैंस भी हो गए कन्फ्यूज

मामला बढ़ता देख मांगी माफी

मामले को बढ़ता देख ऋचा चड्ढा ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया और माफीनामा जारी कर कहा,’हालांकि मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। फिर भी मेरे 3 शब्द जो विवादों में खींचे गए, इन्होंने किसी को दुख पहुंचाया हो तो मैं माफी मांगती हूं। और ये भी कहना चाहती हूं कि मेरे शब्दों ने अनजाने में मेरे फौजी भाइयों को दुख पहुंचाया हो, जिसका खुद मेरे नानाजी एक लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर एक हिस्सा भी रहे हैं… तो मैं माफी मांगती हूं। जिन्हें 1960 में लड़े भारत-चीन युद्ध में पैर में एक गोली लगी। मेरे मामाजी भी एक पैराट्रूपर थे। ये मेरे खून में है।’

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Nov 25, 2022 05:19 PM