Mallika sherawat Birthday: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika sherawat) ने अपनी बोल्डनेस से इंडस्ट्री में खास पहचान पाई। एक्ट्रेस ने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी खास पहचान बनाई। छोटे से परिवार में जन्मी जाट परिवार की बेटी के लिए एक्टिंग का सफर तय करना आसान नहीं था। परिवार के खिलाफ जाकर फिल्मों में काम करना एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की और अपनी पहचान बनाई। आज एक्ट्रेस का बर्थडे है, तो हम मल्लिका शेरावत के बारे में कुछ ऐसी बातें जानते हैं जो बेहद दिलचस्प है।
यह भी पढ़ें: Anil Kapoor ने बताया जवान रहने का Secret, सुनकर आपको भी आ जाएगी शर्म
जाट परिवार में हुआ था जन्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने काम का परचम लहराया। मल्लिका का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव मोथ में हुआ था। टिपिकल जाट परिवार से ताल्लुक रखने वाली मल्लिका का परिवार कभी नहीं चाहता था कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करे। लेकिन एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ जाकर एक्टिंग की और नाम भी कमाया।
नाम बदलने के पीछे थी ये वजह
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने फिल्मों में आने के लिए अपना नाम बदल डाला। एक्ट्रेस का असली नाम रीमा लांबा (Reema Lamba) है। मल्लिका की मां का शादी से पहले सरनेम शेरावत था, ऐसे में एक्ट्रेस ने अपना नाम रीमा से बदलकर मल्लिका रख लिया और सरनेम अपने नाना की तरफ का अपना लिया। इसकी वजह ये थी कि मल्लिका की मां ने हर कदम पर अपनी बेटा का साथ दिया।
डेब्यू फिल्म में दे डाले 17 किस
एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘ख्वाहिश’ से की थी। इस फिल्म में मल्लिका ने 1 या 2 नहीं बल्कि 17 किस देकर रातों रात बोल्ड एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम कर लिया। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को बोल्ड सिंबल के रूप में जाना जाने लगा, और कई फिल्मों में एक्ट्रेस ने इस परंपरा को बनाए रखा। फिल्म में एक्ट्रेस ने एक बोल्ड लड़की का किरदार निभाया था जो कंडोम खरीदने के लिए जाती है। इस तरह लड़की के कंडोम खरीदने पर बवाल भी मच गया था।
ओम पुरी संग दिया इंटिमेट सीन
मल्लिका शेरावत ने साल 2015 में आई फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में ओम पुरी संग इंटिमेट सीन किए। इन सींस के साथ ही वो चर्चाओं में छा गईं। इस फिल्म में ओमपुरी लीड रोल में नजर आए थे तो मल्लिका ने एक अनोखी देवी का किरदार निभाया था। फिल्म में एक नहीं बल्कि कई इंटिमेट सीन थे जिनकी वजह से वो विवादों में आ गई थी।