Gadar 2 Day 51 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की गदर 2 ने सिनेमाघरों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। अभी भी सनी के दीवाने फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में जा रहे हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म साल 2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है। अभी भी 22 साल पुरानी इस जोड़ी को फैंस की ओर से बहुत प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई मूवी को रिलीज हुए अब 51 दिन हो पूरे हो चुके हैं। लेकिन अभी भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। अब देखना ये है कि तारा सिंह और सकीना की ये जोड़ी कितना कमा पाती है। मूवी का 51वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: ‘फुकरे 3’ को धक्का मार ‘चंद्रमुखी 2’ बढ़ी आगे, कंगना ने खुद रिवील किया चौथे दिन का कलेक्शन
‘गदर 2’ ने 51वें दिन किया लाखों में कारोबार
अमीषा पटेल, सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा मल्टी स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी। मूवी में 22 साल बाद भी तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को पसंद किया गया है। सनी और अमीषा पटेल ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।
मूवी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। अब फिल्म को रिलीज हुए 51 दिन हो गए हैं, ऐसे में फिल्म का कलेक्शन सामने आ गया है, Sacnilk के अनुसार, ‘गदर 2’ ने 51वें दिन 30 लाख रुपये की कमाई की है।
‘गदर 2’ की स्टोरी (Gadar 2 Day 51 Box Office Collection)
सनी देओल और अमीषा पटेल फेम ‘गदर 2’, ‘गदरः एक प्रेम कथा’ की रिलीज के 22 साल बाद थिएटर में आई। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस में अलग ही जुनून देखने को मिला। फैंस को तारा सिंह और सकीना के बेटे का किरदार बेहद ही पसंद आया है जो पाकिस्तान में फंस जाता है।
इसके बाद पापा सनी देओल बेड़ा उठाते हैं उसे अपने वतन भारत वापस लाने का। फिल्म की स्टोरी, एक्शन, रोमांस, ड्रामा हर किसी ने फैंस को दीवाना बना दिया।
‘गदर 2’ स्टार कास्ट
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल (Sunny Deol), अमीषा पटेल (Ameesha Patel), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma), डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। फिल्म को फैंस की ओर से बहुत प्यार मिला है। हर किसी ने फिल्म की जमकर तारीफ मिली है। अब फिल्म की कमाई में कमी जरूर आ गई हो लेकिन फिर भी कमाई करोड़ों से लाखों रुपए में आ गई है।