Adipurush: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज से पहले ही कई कारणों से चर्चा में है। आए दिन फिल्म और फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है। अब इस कड़ी में फिल्म के मेकर्स ने ऐलान किया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट खाली रहेगी।
स्क्रीनिंग को लेकर बड़ा फैसला (Adipurush)
प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की रिलीज में अबकुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में फिल्म के मेकर्स से लेकर स्टारकास्ट तक फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हर तरफ फिल्म का जबरदस्त तरीके से प्रमोशन हो रहा है। इस बीच मेकर्स भी फिल्म को लेकर एक के बाद एक कई सारे अनाउंसमेंट कर रहे हैं। अब रामायण पर आधारित इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान प्रत्येक सिनेमा में एक सीट खाली रहेगी।
ये भी पढ़ेंः नितेश तिवारी की रामायण में राम, सीता और रावण कौन बनेगा? जानें
ओम राउत ने किया ऐलान
दरअसल तिरुपति में फिल्म के लिए एक ट्रेलर इवेंट के दौरान, फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि जब भी हिंदू महाकाव्य रामायण का पाठ किया जाता है तो भगवान हनुमान वहां मौजूद होते हैं। तिरुपति में फिल्म के लिए एक ट्रेलर इवेंट के दौरान, राउत ने फिल्म के निर्माताओं से अनुरोध किया कि वे हर थिएटर में एक सीट खाली रखें, जहां भी यह फिल्म चल रही हो।
हर थिएटर में खाली रहेगी एक सीट
उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से अनुरोध किया कि वे हर थिएटर में एक सीट खाली रखें, जहां भी यह फिल्म चल रही हो। मेकर्स के लिए फैसले के मुताबिक, ‘आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट खाली रहेगी। इस सीट को भगवान हनुमान को डेडीकेट करते हुए रिजर्व रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा हनुमान जी के प्रति आस्था रखने वालों के लिए एक बेहतरीन संदेश भी है। बता दें कि आदिपुरुष को सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।
16 जून को होगी रिलीज
फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास प्रभु राम के किरादर में नजर आएंगे। मां सीता का रोल अभिनेत्री कृति सेनन निभाएंगी। वहीं सैफ अली खान रावण के रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा मराठी एक्टर देवदत्त नागे हनुमान का किरदार अदा करेंगे, जबकि सनी सिंह राम के भाई लक्ष्मण का रोल निभाएंगे। ‘आदिपुरुष’ 16 जून को थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर, यूवी क्रिएशंस के प्रमोद और वामसी ने किया है।