Nandita Das Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नंदिता दास (Nandita Das) का आज बर्थडे है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में बहुत ज्यादा फिल्में नहीं की। लेकिन वो अपने समय की फेमस एक्ट्रेसस में से एक हैं। नंदिता ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने एक फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस संग लिपलॉक कर रातों रात ऐसा बवंडर मचायाकि, वो हर तरफ फेमस हो गईं। यही नहीं एक फिल्म में बोल्ड सींस की हदें पार कर वो बोल्डनेस की एस मिसाल बन गईं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहीं। आज एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर हम जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प किस्से।
यह भी पढ़ें: 68 साल की उम्र में Kamal Haasan ने दिखाया धांसू एक्शन, ‘KH234’ का फर्स्ट लुक आउट
मुंबई में हुईं पैदा दिल्ली में पली बढ़ीं (Nandita Das Birthday)
7 नवंबर 1969 को मुंबई में हुआ था। इसके बाद एक्ट्रेस की फैमिली दिल्ली शिफ्ट हो गई और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। पता हो कि, नंदिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में आने का मन बना लिया।
शबाना आजमी संग लिपलॉक कर मचाया बवाल
नंदिता दास वो एक्ट्रेस हैं जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन अपने एक्टिंग के करियर में उन्होंने कम ही फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया। नंदिता ने सबसे ज्यादा वाहवाही बोल्ड सीन देकर मचाई।

फिल्म फायर में एक्ट्रेस ने शबाना आजमी के संग लिपलॉक कर ऐसा बवंडर मचाया कि हर तरफ उनके इस सीन की आलोचना होने लगी। इस फिल्म में लेसबियन रिलेशनशिप में दोनों को किस करते दिखाया गया था।
इस फिल्म में दिए भर-भरकर बोल्ड सीन
नंदिता दास ने फिल्म फायर में शबाना संग लिपलॉक कर तो आग लगा ही दी थी। इसके अलावा उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘अर्थ 1947’ में भर भरकर बोल्ड सीन दिए। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर बोल्डनेस का ठप्पा लग गया। आमिर संग नंदिता के बोल्ड सीन देख लोगों के होश उड़ गए थे।
दो शादी करने के बाद भी हैं अकेली (Nandita Das Birthday)
नंदिता दास अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो चर्चाओं में रहीं। लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी फिल्मी है। जी हां, नंदिता को पहले सौम्य सेन से प्यार हुआ और दोनों ने एक होने का फैसला किया। सौम्या सेन और नंदिता दास ने साल 2002 में शादी कर ली। लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चला और 5 साल बाद साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया।
इसके बाद एक्ट्रेस की वीरान जिंदगी में मुंबई इंडस्ट्रियलिस्ट सुबोध मस्कारा की एंट्री हुई और दोनों ने 2 महिने तक एक दूसरे को डेट किया। दोनों ने साल 2010 में शादी कर ली। लेकिन बदकिस्मती से ये रिश्ता भी लंबा सफर न तय कर सका और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा विहान भी है।