Tuesday, December 12, 2023
-विज्ञापन-

लेस्बियन बन पर्दे पर छाई बी-टाउन की ये हसीना, दिग्गज एक्ट्रेस संग Liplock सीन ने मचाया बवाल

Nandita Das Birthday: नंदिता दास वो एक्ट्रेस हैं जो अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में रही हैं, आज बर्थडे पर जानते हैं दिलचस्प किस्से।

Nandita Das Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नंदिता दास (Nandita Das) का आज बर्थडे है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में बहुत ज्यादा फिल्में नहीं की। लेकिन वो अपने समय की फेमस एक्ट्रेसस में से एक हैं। नंदिता ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने एक फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस संग लिपलॉक कर रातों रात ऐसा बवंडर मचायाकि, वो हर तरफ फेमस हो गईं। यही नहीं एक फिल्म में बोल्ड सींस की हदें पार कर वो बोल्डनेस की एस मिसाल बन गईं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहीं। आज एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर हम जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प किस्से।

यह भी पढ़ें: 68 साल की उम्र में Kamal Haasan ने दिखाया धांसू एक्शन, ‘KH234’ का फर्स्ट लुक आउट

मुंबई में हुईं पैदा दिल्ली में पली बढ़ीं  (Nandita Das Birthday)

7 नवंबर 1969 को मुंबई में हुआ था। इसके बाद एक्ट्रेस की फैमिली दिल्ली शिफ्ट हो गई और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। पता हो कि, नंदिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में आने का मन बना लिया।

शबाना आजमी संग लिपलॉक कर मचाया बवाल

नंदिता दास वो एक्ट्रेस हैं जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन अपने एक्टिंग के करियर में उन्होंने कम ही फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया। नंदिता ने सबसे ज्यादा वाहवाही बोल्ड सीन देकर मचाई।

Nandita Das Birthday
Image Credit: Google

फिल्म फायर में एक्ट्रेस ने शबाना आजमी के संग लिपलॉक कर ऐसा बवंडर मचाया कि हर तरफ उनके इस सीन की आलोचना होने लगी। इस फिल्म में लेसबियन रिलेशनशिप में दोनों को किस करते दिखाया गया था।

इस फिल्म में दिए भर-भरकर बोल्ड सीन

नंदिता दास ने फिल्म फायर में शबाना संग लिपलॉक कर तो आग लगा ही दी थी। इसके अलावा उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘अर्थ 1947’ में भर भरकर बोल्ड सीन दिए। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर बोल्डनेस का ठप्पा लग गया। आमिर संग नंदिता के बोल्ड सीन देख लोगों के होश उड़ गए थे।

दो शादी करने के बाद भी हैं अकेली  (Nandita Das Birthday)

नंदिता दास अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो चर्चाओं में रहीं। लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी फिल्मी है। जी हां, नंदिता को पहले सौम्य सेन से प्यार हुआ और दोनों ने एक होने का फैसला किया। सौम्या सेन और नंदिता दास ने साल 2002 में शादी कर ली। लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चला और 5 साल बाद साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया।

इसके बाद एक्ट्रेस की वीरान जिंदगी में मुंबई इंडस्ट्रियलिस्ट सुबोध मस्कारा की एंट्री हुई और दोनों ने 2 महिने तक एक दूसरे को डेट किया। दोनों ने साल 2010 में शादी कर ली। लेकिन बदकिस्मती से ये रिश्ता भी लंबा सफर न तय कर सका और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा विहान भी है।

Latest

Randeep Hooda और Lin ने मुंबई में रखा वेडिंग रिसेप्शन, कैमरे के सामने दिए रोमांटिक पोज, देखें Video

Randeep Hooda Wedding Reception: रणदीप हुड्डा और लिन के वेडिंग रिसेप्शन की वीडियो सामने आ गया है। दोनों रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं।

Ranbir Kapoor की Animal के बीच साउथ फिल्म का जलवा बरकरार, बुक माय शो पर कर रही ट्रेंड, क्या आपने देखी?

South Film Hi Nani:बुक माय शो में रणबीर कपूर की एनिमल की सक्सेस के बावजूद साउथ फिल्म हाय नाना ट्रेंड करती दिख रही है।

Don't miss

Randeep Hooda और Lin ने मुंबई में रखा वेडिंग रिसेप्शन, कैमरे के सामने दिए रोमांटिक पोज, देखें Video

Randeep Hooda Wedding Reception: रणदीप हुड्डा और लिन के वेडिंग रिसेप्शन की वीडियो सामने आ गया है। दोनों रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं।

Ranbir Kapoor की Animal के बीच साउथ फिल्म का जलवा बरकरार, बुक माय शो पर कर रही ट्रेंड, क्या आपने देखी?

South Film Hi Nani:बुक माय शो में रणबीर कपूर की एनिमल की सक्सेस के बावजूद साउथ फिल्म हाय नाना ट्रेंड करती दिख रही है।

पवन सिंह की पत्नी के बयान ने फिर मचाई हलचल, अक्षरा सिंह पर लगाया घर तोड़ने का इल्जाम

Pawan Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अक्षरा सिंह पर एक्टर को उनके खिलाफ भड़काने का इल्जाम लगाया है।

सक्सेस मिलते ही इतराने लगीं तृप्ति डिमरी, बोलीं- ‘मेरी रातों की नींद हराम हो गई है’

Tripti Dimri On Animal Success: 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल का चार्म कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोशल...

Randeep Hooda और Lin ने मुंबई में रखा वेडिंग रिसेप्शन, कैमरे के सामने दिए रोमांटिक पोज, देखें Video

Randeep Hooda Wedding Reception: रणदीप हुड्डा और लिन के वेडिंग रिसेप्शन की वीडियो सामने आ गया है। दोनों रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं।

अब गूगल पर भी बाजी मार ले गए शाहरुख खान, जवान ने दुनियाभर में हासिल किया ये मुकाम

Jawan Become Most Searched On Google: लग रहा है साल 2023 पर शाहरुख खान का ही दबदबा रहने वाला है। पहले पठान फिर जवान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here