Friday, 13 September, 2024

---विज्ञापन---

ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी मात देती हैं ये Web Series, यहां देखें फ्री

Top 5 OTT Web Series: इन दिनों वेब सीरीज देखना एक ट्रेंड बन गया है। जहां एक समय में फिल्मों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था वहीं अब लोग वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लोगों के बीच ओटीटी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग पुरानी हो या नई […]

Top 5 OTT Web Series
Image Credit : Google

Top 5 OTT Web Series: इन दिनों वेब सीरीज देखना एक ट्रेंड बन गया है। जहां एक समय में फिल्मों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था वहीं अब लोग वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लोगों के बीच ओटीटी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग पुरानी हो या नई हर फिल्म को ओटीटी पर देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी अपने इस वीकेंड को शानदार बनाना चाहते हैं तो ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों को जरूर देखें। आज हम 5 वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. लव एट फर्स्ट साइट (Love At First Sight)

अगर आपको भी रोमांटिक फिल्म देखना बेहद पसंद हैं तो आपके लिए ‘लव एट फर्स्ट साइट’ बेस्ट हो सकती है। जिन्हें पहली ही नजर में प्यार हो जाता है।

यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra पर छाया पति Nick Jonas का खुमार, सरेआम रोमांस में डूबा कपल, देखें ये अनसीन फोटोज

2. बंबई मेरी जान (Bambai Meri Jaan)

अगर आप मुंबई से जुड़ी दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं तो आपके लिए फिल्म ‘बंबई मेरी जान’ बेस्ट हो सकती है। ये नेटफ्लिक्स पर 14 सितंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म का निर्देशन शुजान सौदागर ने किया है। बता दें कि ये फिल्म डॉन दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर बनाई गई है।

3. काला (Kaala)

15 सितंबर को रिलीज हुई सीरीज ‘काला’ लगातार सुर्खियां बटोर रही है। इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लस पर रिलीज किया गया है, जो एक्शन, क्राइम और ड्रामा से भरपूर है।

4. सेक्स एजुकेशन (Sex Education)

इस समय नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित सीरीज ‘सेक्स एजुकेशन’ का नया सीजन रिलीज होने के लिए तैयार है, इसे 21 सितंबर को स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं।

5. साइलेंस (silence)

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘साइलेंस’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस सीरीज को आप जी5 पर देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें इसमें मनोज एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं, जो जस्टिस की बेटी के मर्डर केस को शानदार तरीके से हैंडिल करता है।

First published on: Sep 17, 2023 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.