Saturday, December 9, 2023
-विज्ञापन-

दुश्मनी भूल Arijit Singh पर मेहरबान हुए Salman Khan, किया तगड़ा पोस्ट

Salman Khan Confirm End Of Feud Arijit Singh: ना जाने कब से फैंस इन दोनों को साथ में देखने के लिए बेताब हैं। अब फैंस की ये पुकार सुन ली गई है

Salman Khan Confirm End Of Feud Arijit Singh: सलमान खान के दुनिया में कितने चाहने वाले हैं। ये ना बताने की जरूरत है और ना जताने की लेकिन बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह के लिए लोगो में कम दीवानगी नहीं है। ना जाने कब से फैंस इन दोनों को साथ में काम करते देखने के लिए बेताब हैं और अब आखिरकार सलमान और अरिजीत के फैंस की ये पुकार सुन ली गई है। जी हां दोनों ने अपनी दुश्मनी खत्म कर ली है।

सलमान ने कैप्शन में कही ये बात (Salman Khan Confirm End Of Feud Arijit Singh)

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में सुल्तान के लिए अरीजीत ने गाना गा दिया है। सोशल मीडिया पर सलमान ने टाइगर 3 के पहले गाने की झलक शेयर कर दी है। जिसका नाम ‘लेके प्रभू का नाम है’ इस गाने को अरीजीत सिंह ने गाया है जो कि 23 अक्टूबर को रिलीज होगा। गाने के पोस्टर की बात करें तो पोस्टर में टाइगर और जोया की ग्लैमरस जोड़ी देखने को मिल रही है। दोनो की कैमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। वहीं पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में सलमान ने लिखा है- ‘पहले गाने की पहली झलक ‘लेके प्रभु का नाम!’। ओह हां.. ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए। गाना 23 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। टाइगर 3 इस दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज हो रही है’।

यह भी पढ़ें : Sushant Singh Rajput केस में आया नया मोड़, Bombay HC पहुंचे Aaditya Thackeray

अरिजीत ने दिया था जवाब

दरअसल, 9 साल पहले 2014 के एक अवॉर्ड शो में अरिजीत सिंह सीधे फ्लाइट से रात 11 बजे पहुंचे थे। इस अवॉर्ड शो को सलमान और रितेश होस्ट कर रहे थे। जब अरिजीत का नाम विनर के लिए अनाउंस हुए तो सिंगर चप्पल और कैजुअल अटायर में ही स्टेज पर भी दिखे। जिसे देखकर सलमान बोले – सो गए थे क्या ? वहीं अरिजीत ने सलमान को जवाब देते हुए कह दिया कि आप लोगो ने सुला दिया।

फिल्मों से किया था आउट

उस वक्त अरिजीत को अंदाजा नहीं था कि इतने लोगो के बीच सलमान को यूं जवाब देना सलमान को बुरा लग जाएगा और इसका असर अनपर ऐसा हुआ कि, बजरंगी भाईजान और सुल्तान फिल्मों से अरीजीत को आउट कर दिया गया जिसके बाद अरीजीत ने कई बार कई तरीकों से सलमान से बात करने की कोशिश की उनसे माफी मांगी लेकिन सलमान ने कोई जवाब नहीं दिया।

अरिजीत ने मांगी थी माफी

इसके बाद 2016 में अरिजीत ने एक बार फिर सलमान से माफी मांगी इस बार सलमान से अरिजीत ने ओपन लेटर के जरिए माफी मांगी। अरीजीत ने फेसबुक पर एक लेटर लिखकर उन्हें बताया कि वो अपनी गलती स्वीकारते हैं, साथ ही वो उनसे बात करना चाहते हैं लेकिन इसके बाद सलमान के फैंस अरिजीत पर हावी हो गए, अवॉर्ड शो में उनके बरताव के लिए उन्हें गलत ठहराने लगे जिसके बाद अरिजीत ने पोस्ट हटा दिया था।

फाइनली हुआ दी एंड

लेकिन लगता है दोनो के बीच की ये गांठ अब सुलझ गई है। 4 अक्टूबर को अरिजीत सलमान के घर पर भी स्पॉट हुए जिसके बाद फैंस को उनके बीच हुइ इस ईगो फाइट के एंड होने की शंका हुई थी। वहीं अब सलमान के लिए अरिजीत ने पहला गाना गा दिया है। 9 साल लंबी चली इस अनबन का दी एंड फाइनली हो गया है।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here