IND vs PAK Opening Ceremony : विश्व कप में भारत-पाक के बीच होने वाले मैच से पहले आज ओपनिंग सेरेमनी रखी गई गई। जिसका रंगारंग आगाज हो चूका है। इस सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, शंकर माधवन और सुखविंदर सिंह अपनी आवाज का जादू चलते हुए नजर आए। भारत-पाक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाला है।
महा-मुकाबला हुआ शुरू (IND vs PAK Opening Ceremony)
भारत और पाकिस्तान के बीच आज 14 अक्टूबर को महा-मुकाबला होने वाला है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच मैंच को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों की ही धूम देखने को मिल रही है। इस बड़े मैच का लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुआ। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम ‘खेलेंगे हम शान से…’, ‘जीतेगे हम’ जैसे नारों से गूंज उठा है। आज का यह दिलचस्प मुकाबला काफी खास होने वाला है।
यह भी पढ़ें : फिल्मों से भी ज्यादा फिल्मी है परमीत और अर्चना पूरन सिंह की लव स्टोरी, पढ़ कर नहीं होगा यकीन
घर बैठे फैंस का टुटा दिल
आपको दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 के मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन रखा गया था जिसमे शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान, अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन ये खबर पढ़कर घर बैठे दर्शकों दिल टूट जाएगा कि फैंस प्री मैच शो को टीवी पर नहीं देख सकेंगे। इसे सिर्फ और सिर्फ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे फैंस के लिए आयोजित किया गया है।
यूजर्स ने शेयर की झलक
मैच के ब्रॉडकास्टर जानकारी देते हुए बताया कि प्री मैच शो को टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा। इसमें सुनिधि चौहान ने परफॉर्म किया है साथ ही अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह ने भी अपनी दमदार आवाज से फैंस के लिए गाना गाये। साथ ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसकी झलक शेयर की है।