---विज्ञापन---

डिप्रेशन के समय आमिर खान का किसने दिया था साथ?

Aamir Khan Depression: आमिर खान हाल ही में नेटफ्लिक्स के 'द कपिल शर्मा' शो में आए। जहां उन्होंने बताया कि वे दो से ढाई साल डिप्रेस और लो रहे। तो चलिए जानते हैं, इस दौरान इनका साथ किसने दिया।

Aamir Khan
Aamir Khan

Aamir Khan Depression: यह तो सभी जानते हैं कि आमिर खान की बेटी इरा खान डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं। इस पर ईरा ने कई बार खुलकर भी बात की है। लेकिन क्या आप जानते हैं, आमिर खान भी दो से ढाई साल तक डिप्रेशन थे। जी हां, यह बात खुद आमिर खान ने स्वीकार की है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

डिप्रेशन के दौरान क्या करते थे आमिर खान

आमिर खान 27 अप्रैल, शनिवार को, नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए। इस दौरान आमिर खान ने अपने बारे में कई बातें की। उन्होंने बातचीत के दौरान ये भी कहा कि जब वे दो से ढाई साल तक डिप्रेस्ड थे, लो फील करते थे उस टाइम पर वे कपिल शर्मा का शो देखकर हंसा करते थे यानी उनके डिप्रेशन के टाइम पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ने उन्हें काफी सहारा दिया।

थेरेपी ले चुके हैं आमिर खान

आपको बता दें, अपना डिप्रेशन के लिए आमिर खान ने थेरेपी भी ली है। उन्होंने खुद यह बात पिछले साल ‘अमृत रत्न’ एक कार्यक्रम के दौरान कही थी। उन्होंने कहा था कि ढाई साल पहले मैं अपने काम में इतना खो गया था कि मैं अपने पारिवारिक रिश्तों को समय नहीं दे पता था। इस वजह से मैं बहुत परेशान और दुखी हो गया था। यहां तक कि मैं फिल्में छोड़ना चाहता था लेकिन बच्चों कीवजह से मैं ऐसा नहीं कर सकता था। मैं खुद से नाराज और चिढ़ने लगा था। आमिर खान ने ये भी बताया था थेरेपी के दौरान उन्होंने परिवार पर भी फोकस करना शुरू किया।

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर कही ये बात

आमिर खान, वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पहले ये बात भी बता चुके हैं कि 2 साल तक थेरेपी लेने के बाद उनको काफी बेहतर महसूस हुआ था। वे अब अपनी फिल्मों के बीच परिवार के लिए समय निकालने की कोशिश करते हैं। साथ अपने परिवार और काम के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करते हैं।

जेनेटिक है डिप्रेशन की समस्या

आपको बता दें, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना का जब तलाक हुआ था तो उनकी बेटी इरा खान डिप्रेशन में चली गई थीं। लेकिन कई सालों की थेरेपी के बाद इरा इससे निकल गई है और इसी साल उनकी शादी भी हुई है। हालांकि इरा लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अक्सर जागरूक करती रहती हैं। उन्होंने एक बार ये बात खुद स्वीकारी थी कि उनके डिप्रेशन का कारण जेनेटिक भी है क्योंकि उनके मम्मी और पापा दोनों की तरफ से मेंटल हेल्थ इश्यूज की हिस्ट्री रही है।

बहरहाल, आमिर खान ने कपिल शर्मा के शो में इस बात पर भी जवाब दिया कि आखिर वह अवॉर्ड फंक्शंस पर क्यों नहीं जाते? जब आमिर से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि वह बहुत शर्मीले किस्म के हैं। वह घर पर रहकर किताबें पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समय उनके लिए बेहद कीमती है। इसी वजह से वह अपने समय को सही जगह यूटिलाइज करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: कपड़े बदलते वक्त, प्रोड्यूसर ने धोखे से कमरा बंद कर की… ये हरकत, सोचकर भी कांप जाती है ये एक्ट्रेस

First published on: Apr 28, 2024 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.