Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

Dhindhora Baje Re Out: रिलीज हुआ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का गाना ‘ढिंढोरा बाजे रे’, परफार्मेंस देख दंग फैंस

Dhindhora Baje Re Out: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की जोरो-शोरों से चर्चा हो रही है। अब फिल्म का ‘ढिंढोरा बाजे रे’ भी रिलीज कर दिया गया है।

Dhindhora Baje Re Out: इन दिनों फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की जोरो-शोरों से चर्चा हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म के कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं। अब इस कड़ी में फिल्म का लेटेस्ट सॉन्ग ‘ढिंढोरा बाजे रे’ भी रिलीज कर दिया गया है।

सामने आया ‘ढिंढोरा बाजे रे’ गाना (Dhindhora Baje Re Out)

इन दिनों फैंस को बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की रिलीज को बेहद कम वक्त ही बचा है जिसे ध्यान में रखकर मेकर्स एक-एक कर फिल्म के गाने रिलीज कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का गाना ‘व्हाट झुमका’ और ‘वे कमलेया’ गाना रिलीज किया गया, जो फैंस को बेहद पसंद आया। वहीं, अब इस फिल्म का नया गाना ‘ढिंढोरा बाजे रे’ भी रिलीज हो गया है, जो फैंस को पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Alia Bhatt Daughter Raha: बेटी राहा को एक्ट्रेस नहीं बल्कि Scientist बनाएंगी आलिया भट्ट, देखिए Video

दिखी धमाकेदार परफार्मेंस

इस गाने में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं। ‘ढिंढोरा बाजे रे’ को बंगाल की पारंपरिक दुर्गा पूजा से जोड़कर दिखाया गया है। इस गाने में रणवीर और आलिया के अलावा फिल्म के अन्य स्टार्स भी नजर आ रहे हैं। बात करें लुक की तो गाने में आलिया ने हैवी एम्ब्रायडरी वाली सुर्ख लाल साड़ी पहनी है। साथ ही एक्ट्रेस ने गोल्डन जूलरी, माथे पर बिंदी और कमरबंद से अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं, रणवीर सिंह भी लाल रंग के अनारकली कुर्ता पजामा में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है। वहीं, दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने इसे गाया है। इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट

वहीं, अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र (Dharmendra), जया बच्चन (Jaya Bahchan), शबाना आजमी भी नजर आने वाली हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने मिलकर लिखा है। फिल्म इस साल 28 जुलाई को रिलीज होगी।

अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

एमी जैक्सन की फोटो देख फैंस की हालत हो गई खराब, इस फेमस एक्टर से कर डाली तुलना

Amy Jackson Transformation: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ चुकीं एमी जैक्सन का नाम इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में...

लंबा घूंघट काढ़ लालबागचा पहुंचीं उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Uorfi Javed At Lalbaugcha Raja: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फैशन आइकॉन उर्फी जावेद खबरों में बने रहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। बात चाहे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here