Sushant Singh Rajput: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ पर रोक की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
एक्टर पर बनी थी फिल्म (Sushant Singh Rajput)
साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ बनाकर तैयार की गई थी जिसको लेकर एक्टर के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने फिल्म पर रोक लगाने की याचिका दायर की थी। उनके पिता ने दावा किया था कि फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है जिसमें मानहानिकारक बयान और समाचार आलेख हैं। साथ ही ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के ‘व्यक्तित्व अधिकारों’ का भी उल्लंघन करती है इसिलए इसकी स्ट्रीमिंग पर रोक लगाई जानी चाहिए।
खारिज हुई याचिका
अब बुधवार को दिल्ली हाइकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर ने सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की इस अर्जी को खारिज करते हुए कहा कि, ‘फिल्म भले ही सुशांत सिंह राजपूत के पब्लिसिटी राइट्स का उल्लंघन करती है या उन्हें बदनाम करती है, लेकिन ये अधिकार एक्टर के व्यक्तिगत हैं जो उनकी मौत के साथ ही मर गए हैं।’’ अब कोर्ट की इस सुनवाई में एक्टर के पिता को एक बड़ा झटका जरूर लगा है। बता दें कि फिल्म के राइट्स जी 5 के पास हैं और अब फिल्म कभी भी रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः रिलीज हुआ किंग खान की फिल्म “जवान” का पोस्टर, विलेन लुक में नजर आए शाहरुख खान
14 जून को मृत पाए गए थे सुशांत
बात करें एक्टर की तो सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून 2020 को मुंबई में उनके फ्लैट पर फांसी से लटका मिला था। उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सब सदमे में थे। एक्टर की मौत ने मीडिया से लेकर इंडस्ट्री तक में खलबली मचा दी थी। एक्टर की मौत के मामले में न जाने कितने सेलेब्स के नाम सामने आए थे। हालांकि अभी तक उनके मामले की गुत्थी सुलझी नहीं है और सभी को एक्टर के मामले में इंसाफ का इंतजार है।