Art director Milan Fernandez Passes Away: फिल्म जगत से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों ही ‘ताल’ फेम एक्ट्रेस भैरवी वैद्य के निधन की खबर से हर किसी को सदमा पहुंचा था। वहीं, अब तमिल सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडिस के निधन की खबर सामने आई है। साउथ डायरेक्टर का निधन हार्ट अटैक आने के कारण हुआ है।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: बंद कमरे में हीरोइन संग पवन सिंह का जबरदस्त रोमांस, देख शरमा जाएंगे आप
सेट पर आया हार्ट अटैक (Art director Milan Fernandez Passes Away)
#BREAKING : #VidaaMuyarchi Art Director #Milan passed away earlier this morning in Azerbaijan..
This morning, he complained of chest pain at the hotel.. On the way to the hospital from hotel, he passed away..
Tragic.. Gone too soon..
Condolences to family and friends.. May his… pic.twitter.com/AAtPbzTAKq
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 15, 2023
बता दें कि आर्ट डायरेक्टर डायरेक्टर मिलन फर्नांडिस इन दिनों अजरबैजान में फिल्म विदामुयार्ची पर काम कर रहे थे। इस फिल्म में साउथ सुररस्टार अजित कुमार लीड रोल में हैं। डायरेक्टर की मौत की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया दी है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर ट्वीट के जरिए बताया है कि मिलन का निधन 15 अक्टूबर की सुबह हुआ। उन्हें होटल में सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। वहीं होटल से अस्पताल जाते हुए उनकी मौत हो गई।
इंडस्ट्री में पसरा मातम (Art director Milan Fernandez Passes Away)
मशहूर आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडिस के अचानक निधन की खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मिलन ने कई फिल्मी सितारों के साथ काम किया है और ऐसे में तमाम हस्तियां उनके निधन पर शो व्यक्त कर रहे हैं। बताते चले कि चेन्नई में जन्में मिलन फर्नांडीज ने साल 1999 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इतने सालों में उन्होंने अजीत कुमार और थलापति विजय और विक्रम जैसे कई साउथ स्टार्स के साथ काम किया है।