Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

‘OYO और शादी एक प्लेटफॉर्म पर…’, Shark Tank India 3 में OYO फाउंडर को देख लोग ले रहे जमकर मजे

OYO founder Ritesh Agarwal Entry In Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया 3 में ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल की एंट्री हो गई है।

OYO founder Ritesh Agarwal Entry In Shark Tank India: टेलीविजन जगत का पॉपुलर बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) ने कम समय में लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। शो में देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन आते हैं और न्यू-कमर्स के प्रोजेक्ट में इनवेस्टमेंट करते हैं।अब ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India 3)के सीजन 3 का नया प्रोमो सोशल मीडिया सामने आया है। इस सीजन में नए शार्क की एंट्री हुई है जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है और लोग उसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: घर में खूबसूरत बीवी होने के बावजूद इन स्टार्स ने रखा दूसरी हसीनाओं से रिश्ता, लिस्ट में शुमार है A लिस्टर एक्टर्स का भी…

OYO रूम्स के फाउंडर (OYO founder Ritesh Agarwal Entry In Shark Tank India)

‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) के दो सीजन पूरे हो चुके है और अब मेकर्स इसका तीसरा सीजन लाने की तैयारी में लगे हैं। ‘शार्क टैंक इंडिया 3’ (Shark Tank India 3) का प्रोमो वीडियो भी आउट हो गया है। तीसरे सीजन में पुराने चार शार्क में बदलाव नहीं हुआ है, मगर इस सीजन एक शार्क बदल गया है। ‘शार्क टैंक इंडिया 3’ में रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) की एंट्री हो गई है और शो के प्रोमो वीडियो में उनकी झलक देखने को मिली है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

‘शार्क टैंक इंडिया 3’ का प्रोमो वीडियो

सामने आए ‘शार्क टैंक इंडिया 3’ के प्रोमो में पांचों शार्क को कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता हैं और OYO रूम्स के फाउंडर रितेश (Ritesh Agarwal) बीच वाली सीट पर बैठे हुए हैं। वीडियो की शुरूआत के बाद एक-एक करके पहले चारों शार्क अपनी कुर्सी घुमाकर अपना चेहरा दिखाते हैं और फिर लास्ट में रितेश अपनी कुर्सी को टर्न करके अपना फेस रिवील करते हैं। इस दौरान हर कोई उनके लिए तालियां बजाता है।

यूजर्स ले रहे मजे (OYO founder Ritesh Agarwal Entry In Shark Tank India)

बता दें कि ‘शार्क टैंक इंडिया 3’ से नमीता थापड़ का पत्ता कट गया है और उनकी वजह OYO रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने ली है। इसी के साथ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) इस शो में सबसे छोटी उम्र वाले शार्क बन गए हैं। प्रोमो वीडियो में रितेश को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर वीडियो पर कॉमेंट कर रहे हैं और OYO रूम्स के फाउंडर को देख मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह अब आएगा मजा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ओयो और शादी एक ही प्लेटफॉर्म पर..इसे कहते हैं जुगाड़।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘जितने बैठे हैं उनके रितेश अकेला खरीद लेगा।’

Latest

Don't miss

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

सुष्मिता सेन के भाई ने किया Animal का रिव्यू, फिल्म को कहा-‘एक दम वाहियात’

Rajiv Sen Review Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज के वक्त से ही सुर्खियों में है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के कई हिस्सों...

धर्मेंद्र के जन्मदिन पर भावुक हुए सनी देओल, बेटी ईशा और बॉबी ने भी पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज यानी 8 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सिनेमा जगत के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here