Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

KBC 15 के सेट पर क्यों रो पड़ा कंटेस्टें? बिग बी ने गले लगाकर किया शांत, गिफ्ट की डिजाइनर जैकेट

KBC 15: सोनी टेलीविजन ने जारी किया केबीसी 15 का अगला प्रोमो जिसमें कंटेस्टेंट रोता दिख रहा है जिसे शांत कराने के लिए बिग बी ने गले लगा लिया।

KBC 15: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (kaun banega crorepati) ‘ तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। बीते सोमवार को सोनी टेलीविजन ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें एक कंटेस्टेंट रोते हुए दिखाई दे रहा है। वो इतना इमोशनल हो गया कि रोते-रोते अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पैरों में गिर गया। विडीयो में दिखाई दे रहा है कि अमित जी उसे अपनी डिजाइनर जैकेट गिफ्ट भी कर रहे हैं। दरअसर जब कंटेस्टेंट कहता है कि उसे ठंड लग रही है तो ‘बिग बी’ (Big B) उसे अपनी जैकेट उतारकर दे देते हैं। वहीं दूसरे प्रोमो में वही कंटेस्टेंट 7 करोड़ के प्रश्न के उत्तर देने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘जवान’ के आगे ‘तारा सिंह’ का निकला दम, 39वें दिन की इतनी कमाई

शो में इमोशनल हुआ कंटेस्टेंट  (KBC 15)

सामने आए इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि, कंटेस्टेंट बिलख-बिलख कर रो रहा है। उसे शांत कराने के लिए बिग बी सामने आते हैं, और उसकी पीठ थपथपाते हैं। इस बार कंटेस्टेंट इतना ज्यादा भावुक हो गया कि, अमित जी के पैर ही छू लिए। जैसे ही वॉयसओवर बजाता है अमिताभ कंटेस्टेंट को उठाते हैं और अपने गले लगा लेते हैं। तभी अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज आती है, जिसमें वो बोलते हुए नजर आते हैं कि- ‘यूं ही नहीं उमड़ आते हैं जज़्बात। वजह जरूर होती है। बताऊंगा आपको।’

क्या सात करोड़ जीत पाएगा कंटेस्टेंट  (KBC 15)

सोनी टेलीविजन पर रिलीज हुए इस प्रोमो के अंत में दिखाई दे रहा है कि 7 करोड़ के 16वें प्रश्न का जवाब देते हुए कंटेस्टेंट बेहद नर्वस दिखाई दे रहा है। प्रश्न का जवाब देते हुए वो अपनी आंखें बंद कर लेते हैं और प्रे करते नजर आते हैं।

इस कंटेस्टेंट से पहले भी एक और आखिरी सवाल तक पहुंचा था, लेकिन रिस्क न उठाते हुए शो से क्विट कर लेता है और 1 करोड़ लेकर घर जाता है। अब देखना ये है कि इस बार क्या होता है।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here