---विज्ञापन---

YouTube Earning Tips: करना चाहते हैं यूट्यूब से तगड़ी कमाई? फॉलो करें ये टिप्स

YouTube Earning Tips: आजकल ऑनलाइन का जमाना है, जिसे देखो वो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से कमाई कर रहा है, तो फिर आप क्यों पीछे हैं? कुछ टिप्स को जानकर आपके लिए भी ऑनलाइन तरीके से कमाई करना आसान हो सकता है। देखा जाए तो लगभग कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कमाई कर […]

YouTube, YouTube Earn Tips, YouTube Earning, YouTube Earning Tips, YouTube Earning, Best Earning with Youtube, Youtube Money Making by easy tips, Extra income online

YouTube Earning Tips: आजकल ऑनलाइन का जमाना है, जिसे देखो वो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से कमाई कर रहा है, तो फिर आप क्यों पीछे हैं? कुछ टिप्स को जानकर आपके लिए भी ऑनलाइन तरीके से कमाई करना आसान हो सकता है।

देखा जाए तो लगभग कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कमाई कर रहे हैं, जिनमें से ज्यादा लोग यूट्यूब के जरिए कमाई कर रहे हैं। अलग-अलग तरह का ज्ञान देकर आप भी यूट्यूब से कमाई (YouTube Earning Tips in Hindi) कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ टिप्स को अपनाना होगा।

How to Earn Money from YouTube Channel?

यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपको पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा और फिर उसको जल्द से जल्द मॉनिटाइज करवाना होगा। इसके बाद आप आसानी से कमाई कर सकेंगे। अगर अभी तक आपका चैनल मॉनिटाइज (How to Monitize Youtube Channel) नहीं हुआ है या आप चैनल को मॉनिटाइज करने का विचार बना रहे हैं तो इसके लिए कुछ टिप्स को अपना लें। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp Secret Tricks: व्हाट्सएप चलाने का मजा होगा दुगना! जानें ये सीक्रेट ट्रिक्स

कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट से बचें

आपको ध्यान रखना है कि अपने YouTube चैनल पर कोई भी ऐसी वीडियो ना अप्लोड करें जो कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट में आती हो। अगर लगातार कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट की वीडियो अप्लोड होती है तो मॉनिटाइजिंग में दिक्कत आ सकती है। हो सकता है कि आपका चैनल कभी मॉनिटाइज ही न हो, इसलिए बेहतर है कि आप इस तरह के कंटेंट से बचें।

डेली वीडियो करें पोस्ट

यूट्यूब पर रोजाना वीडियो अप्लोड करें। अगर आप वीक में एक बार करते हैं तो ये ध्यान रखें कि आपको हर वीक एक उसी समय पर वीडियो को अप्लोड करना है। हालांकि, शुरुआत में आप रोजाना वीडियो को अप्लोड करेंगे तो इंगेजमेंट कम नहीं हो सकेगी और फिर मॉनिटाइजशन में भी आसानी होगी।

वीडियो टाइमिंग का भी रखें ध्यान

सिर्फ रोजाना वीडियो को अप्लोड करना काफी नहीं है। आपको समय का भी खास ध्यान रखना है। यूट्यूब पर वीडियो टाइमिंग खास ध्यान रखना पड़ता है। इस तरह से आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। कोशिश करें कि आपकी वीडियो टाइमिंग 3 मिनट से अधिक ज्यादा होनी चाहिए। लंबी वीडियो बनाने से आपको ज्यादा फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 07, 2023 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.