---विज्ञापन---

TCL ने लॉन्च किए एक साथ 3 स्मार्ट टीवी, कीमत 38990 रुपये से शुरू

TCL T6G QLED 4K TVs: टीसीएल ने भारतीय बाजार में अपने QLED टीवी की T6G सीरीज पेश की है। इस लाइनप में तीन स्क्रीन साइज- 43 इंच, 50 इंच, और 55 इंच मॉडल शामिल है। यह 38,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। चलिए विस्तार से इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स कीमत के बारे में […]

TCL T6G QLED 4K TVs

TCL T6G QLED 4K TVs: टीसीएल ने भारतीय बाजार में अपने QLED टीवी की T6G सीरीज पेश की है। इस लाइनप में तीन स्क्रीन साइज- 43 इंच, 50 इंच, और 55 इंच मॉडल शामिल है। यह 38,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। चलिए विस्तार से इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स कीमत के बारे में जानते हैं।

TCL T6G QLED 4K TVs: कीमत और उपलब्धता

टीसीएल T6G 4K QLED टीवी के 43″, 50″, और 55″ वेरिएंट को क्रमशः 38,990 रुपये, 46,990 रुपये और क्रमशः 54,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये मॉडल वर्तमान में Amazon.in और Flipkart जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी इन स्मार्ट टीवी के साथ 2 साल की वारंटी दे रही है।

TCL T6G QLED 4K TVs: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

तीनों मॉडल को 3840 × 2160 पिक्सेल 4K QLED स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले 300 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करता है और यह विजुअल अनुभव प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः 1.39 इंच सर्कुलर डिस्प्ले के साथ Gizmore Curve स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

इसके साथ ही मोशन डिस्प्ले ब्लर और इमेज टियरिंग को कम करने के लिए इसमें एआईपीक्यू इंजन 3.0, एचडीआर10+ और एमईएमसी एल्गोरिद्म दिया गया है। कंपनी ने इन स्मार्ट टीवी को गेमर्स को भी ध्यान में रखकर बनाई है। बेहतर विजुअल्स के लिए डॉल्बी विजन दिया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करें टीसीएल के इन स्मार्ट टीवी में ऑनलाइन और OTT कंटेंट से नई मूवी और शोज ढूंढने की भी अनुमति देता है। यह गूगल वॉचलिस्ट, गूगल फोटोज, गूगल किड्स और ओके गूगल जैसे फीचर्स भी हैं।

First published on: Jun 12, 2023 05:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.