---विज्ञापन---

Oneplus TV Y1S 40 inch मॉडल भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत?

Oneplus TV Y1S 40 inch: दिग्गज टेक कंपनी वनप्लस फरवरी 2021 में भारत में एक धांसू टीवी OnePlus TV Y1s को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस टीवी को 32-इंच और 43 इंच के साथ पेश किया है। अब कंपनी इसे 40 इंच साइज के साथ पेश करने की तैयारी में है। ये जानकारी नामी […]

Oneplus TV Y1S 40 inch

Oneplus TV Y1S 40 inch: दिग्गज टेक कंपनी वनप्लस फरवरी 2021 में भारत में एक धांसू टीवी OnePlus TV Y1s को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस टीवी को 32-इंच और 43 इंच के साथ पेश किया है। अब कंपनी इसे 40 इंच साइज के साथ पेश करने की तैयारी में है। ये जानकारी नामी टिपस्टर इशान अग्रवाल द्वारा साझा की गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा की है। लेकिन माना जा रहा है कि वनप्लस 40 इंच साइज वाले टीवी को पुराने मॉडल में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ पेश कर सकती है।

Oneplus TV Y1S 40 inch: संभावित कीमत और फीचर्स

कीमत की बात की जाए तो तो वनप्लस के Y1S 32 इंच साइज वाले टीवी की कीमत भारत में 14,499 रुपये है, जबकि 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है वनप्लस के 40 इंच साइज वाले वेरिएंट को भारत में 20,000 रुपये की प्राइस के साथ पेश कर सकती है।

जैसा कि ऊपर बताया OnePlus TV Y1s 32-इंच और 43-इंच मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ दस्तक दे सकता है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि नए 40 इंच साइज वाले मॉडल HD रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। साथ ही इसमें अनेकों कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः धांसू फीचर्स के साथ Nothing Ear (2) भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

OnePlus TV Y1S 32inch और 43inch मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस टीवी Y1S 32-इंच मॉडल एक एचडी रिजॉल्यूशन प्रदान करता है, जबकि 43 इंच मॉडल फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इन दोनों टीवी वेरिएंट में एचएलजी, एचडीआर 10, एचडीआर 10+ फॉर्मेट के लिए बेहतर कलर और सपोर्ट के लिए गामा इंजन है। बेहतर ऑडियो अनुभव देने के लिए इसमें 24W की स्पीकर मिलती है, जो डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट करते हैं। टीवी MEDIATEK MT9216 प्रोसेसर से लैस है, जिसे माली G32 MP2 GPU के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ेंः Airtel ने पेश किया नया प्लान, मिलेगा ऐड-ऑन कनेक्शन का लाभ, Amazon Prime और Hotstar भी फ्री

दोनों टीवी 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के लिए, वनप्लस टीवी Y1s एंड्रॉयड टीवी 11 ओएस पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों टीवी में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी 5.0, आरजे 45 पोर्ट, दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, और एवी इनपुट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

First published on: Mar 23, 2023 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.