---विज्ञापन---

OnePlus Nord 3 की जल्द होने वाली है भारत में एंट्री, जानिए कीमत और फीचर्स

OnePlus Nord 3 Release Date Price in India: पिछले काफी समय से वनप्लस का आगामी स्मार्टफोन चर्चाओं में है। वनप्लस नोर्ड 3 को लेकर पहले से ही कई लीक डिटेल्स सामने आ चुकी है। जबकि, आधिकारिक तौर पर भी कंपनी अब आगामी फोन का टीज जारी कर रही है। पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया […]

OnePlus Nord 3 Release date, oneplus nord 3 official website, oneplus nord 3 news, oneplus nord 3 amazon, oneplus nord 3 5g release date, oneplus nord 2, oneplus nord 3 review, oneplus nord 3 5g price in india, OnePlus Ace 2V

OnePlus Nord 3 Release Date Price in India: पिछले काफी समय से वनप्लस का आगामी स्मार्टफोन चर्चाओं में है। वनप्लस नोर्ड 3 को लेकर पहले से ही कई लीक डिटेल्स सामने आ चुकी है। जबकि, आधिकारिक तौर पर भी कंपनी अब आगामी फोन का टीज जारी कर रही है।

पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वनप्लस नोर्ड 3 जून में लॉन्च होगा, लेकिन फैन्स का इंतजार खत्म नहीं हो सका। एक नई लीक डिटेल्स से पता चला है कि वनप्लस नोर्ड 3 को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। जुलाई के शुरुआती दो हफ्तों में वनप्लस नोर्ड 3 लॉन्च हो सकता है। आइए आगामी फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

OnePlus Nord 3 Launch Date Price in India

“द लैब” पोस्ट के मुताबिक भारत में आगामी फोन को नाम वनप्लस नॉर्ड 3 है, जिसे जल्द पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में वनप्लस नॉर्ड 3 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन को 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः iPhone 11 हुआ बेहद सस्ता, सिर्फ 8,949 रुपये में खरीदने का मौका!

OnePlus Nord 3 Specs (Expected)

हाल ही में गीकबेंच वेबसाइट पर वनप्लस नॉर्ड 3 को मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC के साथ देखा गया था। इसमें 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। ये भी पता चला है कि फोन फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.74-इंच 2.5D AMOLED डिस्प्ले में होगा।

वनप्लस नॉर्ड 3 को वनप्लस ऐस 2वी का रीबैज वर्जन बताया जा रहा है, जो इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। ये फोन 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट चार्जर और 5000mAh की बैटरी के साथ है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा है, जिसमें मुख्य कैमरा 64MP, सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

आगामी फोन को वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है। ये फोन मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर भारत में आ सकता है। जुलाई के दूसरे हफ्ते फोन पेश हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 22, 2023 08:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.