---विज्ञापन---

5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Maimang A20 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

Maimang A20 5G Smartphone: चाइना टेलीकॉम ने चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Maimang A20 5G है। यह एक एंट्री-लेवल 5G फोन है, जो डाइमेंसिटी 700, 5,000mAh की पावरफुल बैटरी और 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा जैसे प्रमुख स्पेक्स के साथ आता है। चलिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर […]

Huawei MaiMang A20

Maimang A20 5G Smartphone: चाइना टेलीकॉम ने चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Maimang A20 5G है। यह एक एंट्री-लेवल 5G फोन है, जो डाइमेंसिटी 700, 5,000mAh की पावरफुल बैटरी और 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा जैसे प्रमुख स्पेक्स के साथ आता है। चलिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं…

Maimang A20 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

मैमांग के इस धांसू स्मार्टफोन में 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 720 x 1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। हैंडसेट डायमेंशन 700 चिपसेट के साथ आता है जिसे 8 जीबी तक रैम और 256 तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए ऑनबोर्ड एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।

कैमरे के मोर्चे पर मैमांग A20 5G में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ेंः 100MP कैमरा वाले Realme 11 Pro 5G की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन

फोन साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है। डिवाइस का माप 164.28 x 75.8 x 8.94mm और वजन 188 ग्राम है।

Maimang A20 5G की कीमत

इस 5G स्मार्टफोन को चीन में दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया गाय है। जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल शामिल है। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1299 युआन (लगभग 14,914 रुपये) और 1499 युआन (लगभग 17,210 रुपये) है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और ब्लू में आता है। फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि इस 5जी स्मार्टफोन को अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

Maimang के बारे में

आपको बता दें कि, Maimang को 2013 में चाइना टेलीकॉम और Tencent के सहयोग से हुआवेई के तहत एक उप-ब्रांड के रूप में लॉन्च किया गया था। यह अपने ट्रेंडी और युवा डिजाइनों के लिए लोकप्रिय हो गया। व्यापक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए, वैश्विक डिस्ट्रीब्यूशन के लिए हुआवेई द्वारा कुछ Maimang प्रोडक्ट को भी रीब्रांड किया गया था। हुआवेई पर अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण, इसकी निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए मैमांग को चाइना टेलीकॉम को बेच दिया गया था।

First published on: Jun 16, 2023 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.