Lexus LBX: जापानी कार निर्माता कंपनी लेक्सस अपनी धांसू कारों के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी जल्द ही नई दमदार एसयूवी Lexus LBX को पेश करने वाला है। इस जानदार कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, एबीएस और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Lexus LBX में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले
Lexus LBX में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ 9.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार से पर्दा उठाया है। कंपनी की यह सबसे छोटी साइज की एसयूवी कार है। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा।

कार में बड़ा 332 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है
कार में बड़ा 332 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। इस जबरदस्त कार की लंबाई 4,190 एमएम, चौड़ाई 1,825 एमएम और ऊंचाई 1,560 एमएम की है। इसमें 2,580 एमएम लंबा व्हीलबेस मिलता है, जिससे इसे कंट्रोल करना और संकरी जगह से मोड़ना आसान है।
कार में 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा
Lexus LBX में पैरेलल हाइब्रिड सिस्टम मिलता है। इस जानदार कार में 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। Lexus LBX में रियर साइड में स्पॉइलर, स्टाइलिश एलईडी टेललाइट दी गई है।
Lexus LBX में 134 bhp की पावर
Lexus LBX में 134 bhp की पावर और 185 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। कार में 2,580 एमएम लंबा व्हीलबेस मिलता है। लेक्सस ने अपनी इस दमदार नई कार को टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म पर बनाया है। कार महज 9.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 18-इंच बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक को अट्रैक्टिव बनाता है। कार के साइड्स पर क्रोम स्ट्रिप दिया गया है।
ADAS के फायदे
सेफ्टी फीचर्स एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) से यात्री सुरक्षा बढ़ती है। ADAS से कार सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को अलर्ट भी करती है जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है। यह टेक्नोलॉजी रडार, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है।