---विज्ञापन---

6000mAh बैटरी के साथ Infinix Smart 7 भारत में लॉन्च, इन फोन्स से होगा टक्कर

Infinix Smart 7: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में शुमार इंफिनिक्स ने अपने नए फोन इंफिनिक्स स्मार्ट 7 को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी का यह एक एंट्री लेवल फोन है, जिसकी कीमत बेहद कम रखी गई है। फोन यूनिसोक SC9863A1 प्रोसेसर से लैस है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन […]

Infinix Smart 7, Infinix Smart 7 price in india, Infinix Smart 7 specifications, Infinix Smart 7 features, Infinix Phone, Smartphones
Infinix Smart 7

Infinix Smart 7: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में शुमार इंफिनिक्स ने अपने नए फोन इंफिनिक्स स्मार्ट 7 को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी का यह एक एंट्री लेवल फोन है, जिसकी कीमत बेहद कम रखी गई है। फोन यूनिसोक SC9863A1 प्रोसेसर से लैस है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…

ऐसे हैं Infinix Smart 7 के स्पेसिफिकेशन्स

इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 1612×720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल में वाटरड्रॉप नॉच है, जिसमें फ्रंट कैमरा फिट है। फोन यूनिसोक SC9863A1 प्रोसेसर और एक पावरवीआर जीपीयू से लैस है। कंपनी ने अपने इस फोन को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। वर्चुअल रैम फीचर की मदद से रैम को 3GB तक बढ़ाया जा सकता है। यानी आपको इस फोन में 7GB तक रैम मिल सकता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 को बूट करता है।

ये भी पढ़ेंः अमेजन पर शानदार डील! मात्र 599 रुपये में ले जाएं वीवो का ये धाकड़ फोन

Infinix Smart 7 के कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो नए स्मार्ट 7 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पर 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें: सस्ते में उठा ले जाएं iPhone 13 और iPhone 14, मिल रहा 35,000 रुपये का भारी-भरकम डिस्काउंट

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इंफिनिक्स स्मार्ट 7 में डुअल-सिम, 4G, वाई फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और बेईडो जैसे फीचर्स के सपोर्ट मिल जाते हैं। फोन 207 ग्राम वजनी है और इसका डाइमेंशन 75.63×164.2×9.37 एमएम है।

Infinix Smart 7 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इंफिनिक्स स्मार्ट 7 (4GB रैम और 64GB स्टोरेज) को 7,299 रुपये की कीमत में उतारा है। हैंडसेट 27 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- एज्योर ब्लू, एमरल्ड ग्रीन और नाइट ब्लैक में आता है। इसमें एक वेव पैटर्न डिजाइन और एक एंटी-बैक्टीरियल बैक पैनल है।

ये भी पढ़ेंः बाजार में लावा ने उतारा धांसू फोन, कीमत बेहद कम

इन फोन्स को देगा टक्कर

इंफिनिक्स के नए फोन को भारतीय बाजार में आने से अन्य कंपनियों के फोन्स की बिक्री पर असर देखने को मिल सकता है। इंफिनिक्स स्मार्ट 7, बाजार में पहले से मौजूद रेडमी ए1, पोको सी 50 और टेक्नो पॉप 7 प्रो जैसे फोन को टक्कर देगा।

First published on: Feb 22, 2023 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.