---विज्ञापन---

7250 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ Honor Tablet X8 Pro लॉन्च, कीमत 12 हजार रुपये

Honor Tablet X8 Pro: ऑनर 12 जुलाई को अपने नवीनतम हाई-एंड टैबलेट मैजिकपैड 13 को लॉन्च करने वाला है। लेकिन, इससे पहले ब्रांड ने ऑनर एक्स 8 प्रो टैबलेट को पेश किया है। टैबलेट में 11.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 7250 mAh की बड़ी बैटरी के साथ स्नैपड्रैगन 685 चिप है। चलिए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स […]

Honor Tablet X8 Pro

Honor Tablet X8 Pro: ऑनर 12 जुलाई को अपने नवीनतम हाई-एंड टैबलेट मैजिकपैड 13 को लॉन्च करने वाला है। लेकिन, इससे पहले ब्रांड ने ऑनर एक्स 8 प्रो टैबलेट को पेश किया है। टैबलेट में 11.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 7250 mAh की बड़ी बैटरी के साथ स्नैपड्रैगन 685 चिप है। चलिए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Honor Tablet X8 Pro: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

हॉनर टैबलेट X8 प्रो में 2K हाई-डेफिनिशन रिजॉल्यूशन और अल्ट्रा-हाई 86% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 11.5 इंच की बड़ी एलसीडी स्क्रीन है। स्क्रीन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। यह आंखों को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए  इसमें टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन भी शामिल है।

इस टैबलेट में इमर्सिव ऑडियो के लिए वोकल एन्हांसमेंट 2.0 के साथ सराउंड-टाइप 6 स्पीकर भी हैं। हुड के तहत, डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिप से लैस है। इसमें 7250 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आती है जो 22.5W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः Realme Narzo 60 5G सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 17999 रुपये से शुरू

यह सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर मैजिकओएस 7.1 चलता है और ब्लूटूथ कीबोर्ड इंटीग्रेटेड का समर्थन करता है। कैमरे के मोर्चे पर इस टैबलेट में फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा और रियर में 5MP का कैमरा है। यह वाई-फाई 5 को सपोर्ट करता है।

टैबलेट की मोटाई 6.9mm और वजन 495 ग्राम है। कंपनी ने इस टैबलेट को कोरल पर्पल, स्काई ब्लू और स्टार ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हॉनर टैबलेट X8 प्रो 5 जुलाई को 21:00 बजे चीन में प्री-सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने अभी इस टैबलेट को भारतीय बाजार में पेश करने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Honor Tablet X8 Pro की कीमत

4GB+128GB: 1099 युआन (लगभग 12,505 रुपये)
6GB+128GB: 1199 युआन (लगभग 13,643 रुपये)
8जीबी+128जीबी: 1399 युआन (लगभग 15,918 रुपये)
8जीबी+256जीबी: 1599 युआन (लगभग 18,194 रुपये)

First published on: Jul 06, 2023 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.