Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

7250 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ Honor Tablet X8 Pro लॉन्च, कीमत 12 हजार रुपये

Honor Table X8 Pro: ऑनर ने अपने X8 Pro टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। यह 7250 mAh की पावरफुल बैटरी और स्नैपड्रैगन 685 चिप से लैस आता है...

Honor Tablet X8 Pro: ऑनर 12 जुलाई को अपने नवीनतम हाई-एंड टैबलेट मैजिकपैड 13 को लॉन्च करने वाला है। लेकिन, इससे पहले ब्रांड ने ऑनर एक्स 8 प्रो टैबलेट को पेश किया है। टैबलेट में 11.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 7250 mAh की बड़ी बैटरी के साथ स्नैपड्रैगन 685 चिप है। चलिए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Honor Tablet X8 Pro: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

हॉनर टैबलेट X8 प्रो में 2K हाई-डेफिनिशन रिजॉल्यूशन और अल्ट्रा-हाई 86% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 11.5 इंच की बड़ी एलसीडी स्क्रीन है। स्क्रीन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। यह आंखों को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए  इसमें टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन भी शामिल है।

इस टैबलेट में इमर्सिव ऑडियो के लिए वोकल एन्हांसमेंट 2.0 के साथ सराउंड-टाइप 6 स्पीकर भी हैं। हुड के तहत, डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिप से लैस है। इसमें 7250 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आती है जो 22.5W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः Realme Narzo 60 5G सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 17999 रुपये से शुरू

यह सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर मैजिकओएस 7.1 चलता है और ब्लूटूथ कीबोर्ड इंटीग्रेटेड का समर्थन करता है। कैमरे के मोर्चे पर इस टैबलेट में फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा और रियर में 5MP का कैमरा है। यह वाई-फाई 5 को सपोर्ट करता है।

टैबलेट की मोटाई 6.9mm और वजन 495 ग्राम है। कंपनी ने इस टैबलेट को कोरल पर्पल, स्काई ब्लू और स्टार ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हॉनर टैबलेट X8 प्रो 5 जुलाई को 21:00 बजे चीन में प्री-सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने अभी इस टैबलेट को भारतीय बाजार में पेश करने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Honor Tablet X8 Pro की कीमत

4GB+128GB: 1099 युआन (लगभग 12,505 रुपये)
6GB+128GB: 1199 युआन (लगभग 13,643 रुपये)
8जीबी+128जीबी: 1399 युआन (लगभग 15,918 रुपये)
8जीबी+256जीबी: 1599 युआन (लगभग 18,194 रुपये)

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: ‘जवान’ के आगे नहीं झुका ‘तारा सिंह’, सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 50वें दिन कमाए इतने...

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की मल्टीस्टारर फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में 50 दिन...

Fukrey 3 Collection Day 3: ‘फुकरे 3’ के आगे सब हुए फेल, तीसरे दिन की बंपर कमाई ने दिखा डाला खेल

Fukrey 3 Collection Day 3: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) ने हंसा-हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया है। ये फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा...

पहले प्यार में मिला धोखा, 10 महीने में टूट गई शादी, फिर इस इंसान ने दूर किया एक्ट्रेस का अकेलापन

Shraddha Nigam Birthday: एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 1 अक्टूबर 1979 को जन्मी श्रद्धा का आज जन्मदिन है।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here