---विज्ञापन---

200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा के बाद दुबई की इस कंपनी ने भारत में पेश किए 6 नए प्रोडक्ट्स, कीमत 799 रुपये से शुरू

Endefo Launched 6 Products In India: दुबई स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एंडेफो (Endefo) ने भारत में 200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा के बाद 6 नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। कंपनी की नए प्रोडक्ट्स में तीन स्मार्टवॉच, तीन स्पीकर, एक साउंड बार, एक टीडब्ल्यूएस ईयरबड और एक पावर बैंक शामिल हैं। आइये इन सभी के […]

endefo launched 6 products in india

Endefo Launched 6 Products In India: दुबई स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एंडेफो (Endefo) ने भारत में 200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा के बाद 6 नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। कंपनी की नए प्रोडक्ट्स में तीन स्मार्टवॉच, तीन स्पीकर, एक साउंड बार, एक टीडब्ल्यूएस ईयरबड और एक पावर बैंक शामिल हैं। आइये इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Enfit MAX Smartwatch Price Specs

स्मार्टवॉच को धांसू फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.96″ स्क्रीन और ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा है। यह वर्कआउट को ट्रैक करने के लिए इसमें 135 से अधिक स्पोर्ट्स मोड है। इसके साथ ही यह स्मार्ट वॉच 100 से अधिक वॉच फेस के साथ आती है।

हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस शानदार लुक वाली स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, कैमरा कंट्रोल, मल्टी लैंगवेट सपोर्ट, डुअल स्क्रीन, वॉयस असिस्टेंट और डायवर्स यूआई मोड जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। इसकी MRP 5999 रुपये है लेकिन अमेजन प्राइम जेड सेल से इसे 1599 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Enfit Plus Smartwatch Launch Price In India

एनफिट प्लस अपनी चिकनी जिंक मिश्र मेटल बॉडी और 1.69″ स्क्रीन के साथ आता है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग जैसी सुविधाओं से भी लैस है। इसके अलावा इस धांसू स्मार्ट वॉच में 35+ स्पोर्ट्स मोड और 200+ वॉच फेस हैं। यह ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन की मॉनिंटरीं, कैमरा कंट्रोल और मल्टी-लैंगवेज सपोर्ट के साथ आती है। इसकी MRP 5999 रुपये है लेकिन अमेजन प्राइम जेड सेल से इसे 1399 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Enfit BOLD Smartwatch

एनफिट बोल्ड स्मार्ट वॉच में 1.32 इंच का डिस्प्ले है, जो 360×360 रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले आसान नेविगेशन प्रदान करता है। डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग सुफीचर्स से भी लैस है। यानी यूजर्स इस स्मार्ट वॉच से कॉलिंग सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे।

इतना ही नहीं इस स्मार्ट वॉच में 35+ स्पोर्ट्स मोड और 200+ वॉच फेसे हैं। यह ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन की मॉनिटरिंग, कैमरा कंट्रोल, मल्टी-लैंगवेट सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है। यह दिखने भी बेहद शानदार लगता है। इसकी MRP 6999 रुपये है लेकिन अमेजन प्राइम जेड सेल से इसे 1499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ेंः Apple iPhone 13 पर 58,901 रुपये की छूट! महज ₹20,999 में ले जाएं घर

Endefo Enbuds 10 True Wireless Earbuds

एनबड्स 10 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में शानदार कनेक्टिविटी और बेहतर साउंड क्वालिटी लिए JL6983D2 चिपसेट और ब्लूटूथ 5.1 की सुविधा है। यह 300mAh की चार्जिंग केस बैटरी क्षमता और 30mAh की पर्सनल ईयरबड बैटरी के साथ, वे 20 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। ईयरबड्स में टच कंट्रोल, IPX5 पसीना रिसिस्टेंस रेटिंग भी शामिल है, और हाई क्वालिटी वाली स्टीरियो साउंड प्रदान करते हैं। इसकी MRP 2499 रुपये है लेकिन अमेजन प्राइम जेड सेल से इसे 799 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Endefo Glam Wooden Speaker

ग्लैम वुडन स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है और AUX, TF, USB और FM जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान करता है। इसमें 12W का साउंड आउटपुट मिलता है। यह पोर्टेबल डिजाइन, बिल्ट-इन मोबाइल होल्डर और 1200mAh बैटरी से लैस है। इसकी MRP 2499 रुपये है लेकिन अमेजन प्राइम जेड सेल से इसे 899 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Entunz Mega Speaker

Entunz मेगा स्पीकर में ब्लूटूथ 5.1 है और यह अपने 12W RMS आउटपुट के साथ एक समृद्ध ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। यह AUX, TF, USB और FM कनेक्टिविटी के माध्यम से विभिन्न ऑडियो स्रोतों का समर्थन करता है।

ओवरऑल ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए यह स्पीकर वायर्ड कराओके माइक्रोफोन, टीडब्ल्यूएस फंक्शन और आरजीबी लाइट कंट्रोल के साथ आता है। इसमें 1800mAh की बैटरी है, जो 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। इसकी एमआरपी 3999 रुपये है लेकिन अमेजन प्राइम जेड सेल से इसे 1499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ेंः भारत में धमाल मचाने आ रहा Redmi का ये सस्ता स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स से होगा लैस

Entunz JAZZ Trolley Speaker

Entunz JAZZ ट्रॉली स्पीकर में 24W का साउंड आउटपुट मिलता है। यह ब्लूटूथ 5.1 के साथ आता है और इसमें AUX, TF, USB और FM जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। स्पीकर में एक एडजस्टेबल हैंडल भी है और यह कराओके वायर्ड माइक्रोफोन के साथ आता है, जिससे इसे कैरी करने में आसानी होती है।

इसके अतिरिक्त इसमें विजुअल अपील को बढ़ाने के लिए RGB लाइट भी मिलती है। यह 3600mAh की बैटरी है जिसे लेकर दावा है कि यह 7 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। कीमत की जहां तक बात है तो इसकी MRP 6999 रुपये है लेकिन अमेजन प्राइम जेड सेल से इसे 2999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Endefo Sound bar SW101 140W

SW101 साउंडबार में ब्लूटूथ 5.0 है और ऑडियो के लिए HDMI, ऑप्टिकल, USB और AUX कनेक्शन का समर्थन करता है। यह 80W सबवूफर और चार साउंड बार स्पीकर (15W x 4) से 60W के साथ पावरफुल और इमर्सिव ऑडियो प्रदान करता है।

साउंड बार SW101 में एक डिजिटल डिस्प्ले, रिमोट कंट्रोल और कई EQ मोड हैं, जो आपको अपनी पसंद के अनुसार अपने ऑडियो अनुभव को अनुकूलित करने की अनुमति देते हैं। इसकी MRP 13999 रुपये है लेकिन अमेजन प्राइम जेड सेल से इसे 6999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ED10 10000mAh 12W Power Bank

कंपनी ने ED10 नामक एक पावरबैंक भी पेश की है जो डुअल USB आउटपुट पोर्ट से लैस है। यह एक साथ कई उपकरणों को चार्ज करने में सक्षम है। इसमें 10000 mAh लिथियम पॉलीमर बैटरी है, जिसे लेकर कहा गया है कि यह बेहतर बैटरी बैकअप प्रदान करता है। इसकी MRP 1999 रुपये है लेकिन अमेजन प्राइम जेड सेल से इसे 799 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

First published on: Jul 11, 2023 08:23 PM