Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

OTT पर फैंटेसी ड्रामा देखने के हैं शौकीन, तो हो जाएं खुश, आखिरी वाली सीरीज है टॉप लिस्ट में शामिल

OTT Release Drama: अगर आप फैंटेसी ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज को देख सकते हैं। जो आपको घर बैठे एंटरटेन करेंगी।

OTT Release Drama: इन दिनों ओटीटी (OTT) पर फिल्में और वेब सीरीज देखना ट्रेंड में है। जो लोग फैंटेसी ड्रामा शो देखने के शौकीन हैं उन लोगों के लिए गुड न्यूज है कि अब उनकी तलाश खत्म हो गई है। आज के आर्टिकल में हम आपके लिए एंटरटेनमेंट का एक ऐसा खजाना लेकर आ रहे हैं जिसमें फैंटेसी और एक्शन से भरपूर शो शामिल है। जिस दिन ऑफिस की छुट्टी हो तो आप अपने परिवार व चाहने वालों के साथ इन सीरीज को इंजॉय कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी जादुई सीरीज शामिल हैं।

‘रेज्ड बाय वाल्व्स’   (OTT Release Drama)

जो लोग फुल ऑन एंटरटेनमेंट चाहते हैं उनके लिए ‘रेज्ड बाय वॉल्व्स’ (Raised By Valves) वेब सीरीज बेस्ट है। हां इस बात का ध्यान रखें कि ये सीरीज थोड़ी डरावनी है, लेकिन एक्शन से भरपूर है।

Raised By Valves

बात आईएमडीबी रेटिंग की करें तो इसे 7.5 की रेटिंग मिली है। आप इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

‘रग्नारोक’

आपको बता दें कि, ‘रग्नारोक’ (Ragnarok) एक नॉर्वेजियन फैंटेसी ड्रामा सीरीज ‘रैग्नारॉक’ नॉर्स माइथोलॉजी पर बेस्ड है। इस सीरीज की कहानी पश्चिमी नॉर्वे के फिक्शनल सिटी एडा की है, जो पुतुल फैमिली की फैक्ट्री क्लाइमेट चेंज से परेशान  हैं। इस सीरीज का पहला सीजन जनवरी 2020 में ही आ गया था,

Ragnarok

वहीं दूसरा सीजन मई 2021 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है जिसे आईएमडीबी रेटिंग  7.4 मिली है।

‘वन पीस’   (OTT Release Drama)

पता हो की ‘वन पीस’ (One Piece) कहानी मंकी डी लूफी की है। कहानी में लूफी अपने सपनों पर हंसने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। उसे राजा बनने के लिए ऐसा खजाना चाहिए जो अब तक किसी को नहीं मिला। उसी की खोज में वह निकलता है और रास्ते में उसके कुछ दोस्त बन जाते हैं।

One Piece

आईएमडीबी पर इस शो को 8.5 की रेटिंग मिली है। नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को देख कर सकते हैं।

‘द विचर’

‘द विचर’ (The Witcher) जबरदस्त फैंटसी ड्रामा सीरीज है। कहानी जादू, योद्धाओं और डरावनी राक्षसों से अच्छी तरह डील करना सिखाती है। पोलिश राइटर आंद्रे सापको व्सकी की बुक सीरीज पर बेस्ड है।

The Witcher

आईएमडीबी पर इसे 8.0 की रेटिंग मिली है। नेटफ्लिक्स पर इस शो देख सकते हैं।

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’  (OTT Release Drama)

गेम ऑफ थ्रोन्स (Game Of Thrones) राजनीति, एक्शन, खून, सेक्स, प्यार, ड्रामा, परिवार और ड्रैगन की कहानी है। जॉर्ज आर आर मार्टिन की बुक ‘अ सॉंग ऑफ आइस एंड फायर’ पर बेस्ड अमेरिकी टीवी सीरीज के सभी सीजन आ चुके हैं।

Game Of Thrones

आईएमडीबी पर इस शोज को 9.2 की रेटिंग मिली है, जिसे आप प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

Latest

Don't miss

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

एमी जैक्सन की फोटो देख फैंस की हालत हो गई खराब, इस फेमस एक्टर से कर डाली तुलना

Amy Jackson Transformation: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ चुकीं एमी जैक्सन का नाम इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में...

लंबा घूंघट काढ़ लालबागचा पहुंचीं उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Uorfi Javed At Lalbaugcha Raja: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फैशन आइकॉन उर्फी जावेद खबरों में बने रहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। बात चाहे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here