---विज्ञापन---

About Dreams: सपने में देख ली है ये चीजें तो हो जाएं खुश, लगने वाली है लॉटरी

About Dreams: नींद आने पर अक्सर हम लोग सपनों की दुनिया में खो जाते हैं। स्वपन शास्त्र में बताया गया है कि हर किसी सपने का कोई न कोई मतलब होता है। ऐेसे में कुछ सपने ऐसे होते हैं जो किसी को नहीं बताने चाहिए वरना आपका भाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है। जानकारों का […]

About Dreams, Meaning Of Dreams, Lucky Dreams

About Dreams: नींद आने पर अक्सर हम लोग सपनों की दुनिया में खो जाते हैं। स्वपन शास्त्र में बताया गया है कि हर किसी सपने का कोई न कोई मतलब होता है। ऐेसे में कुछ सपने ऐसे होते हैं जो किसी को नहीं बताने चाहिए वरना आपका भाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है। जानकारों का कहना है कि कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जिनसे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

हमें अक्सर जो सपने आते हैं वह हम तुरंत अपनों के साथ या फिर दोस्तों के साथ साझा कर लेते हैं। लेकिन, स्वप्न शास्त्र इस बात से असहमत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को नहीं बताना चाहिए। जो सपने आपको आर्थिक लाभ देते हैं यदि वो सपने हम किसी को बता दें तो हमें लाभ के बदले नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कौन से सपनों को हमें किसी को साझा नहीं करना चाहिए।

सपने में खुद की मृत्यु देखना

यदि आप सपने में अपनी मृत्यु देखते हैं या किसी अन्य व्यक्ति की मृत्यु देखते हैं तो ऐसे सपने को किसी के भी साथ शेयर न करें। अन्यथा घर में आने वाली खुशियों को नजर लग जाती है।

सपने में माता पिता को पानी पिलाना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में अपने माता पिता को पानी पिला रहे हैं तो यह सपना दर्शाता है कि भविष्य में आपकी तरक्की होने वाली है। इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा सपना किसी के साथ भी शेयर न करें वरना आपकी तरक्की बाधित होने की संभवाना है।

फलों का बगीचा देखना

यदि सपने में आप फलों का बगीचा देखते हैं। तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का अर्थ है कि आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है जो आर्थिक लाभ की ओर इशारा करती है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना बताने से लाभ कि जगह हानी हो जाती है।

चांदी से भरा कलश

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में यदि आप चांदी से भरा कलश देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है। इस तरह का सपना इशारा करता है कि आने वाले भविष्य में आपके अच्छे दिन आने वाले है। इस तरह का सपने दूसरों को बताने से घर आई
लक्ष्मी उलटे पांव लौट जाती है।

सपने में भगवान देखने से मिलता है ये लाभ

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में भगवान दिखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही आपको नौकरी से संबंधित कोई खुशखबरी मिलने वाली है। ऐसा सपना तो आप बिल्कुल किसी को न बताएं वरना हाथ आया अवसर वापस जा सकता है।

First published on: Apr 17, 2023 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.