Virat Kohli and Anushka Sharma home inside photos: बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा एक बेहतरीन अदाकारा है। अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली की गिनती इंडस्ट्री के सेलिब्रेटी कपल्स की लिस्ट में होती है। ये दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। अनुष्का और विराट मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं और अदंर से एक्ट्रेस का घर काफी खूबसूरत है। अनुष्का के घर की इनसाइड तस्वीरों पर किसी का भी दिल आ जाएगा। देखें तस्वीरें।
यह भी पढ़ें: इस हॉलीवुड एक्टर ने रचाई 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी, जानें कौन है उनकी दुल्हनियां?
अनुष्का का घर बेहद शानदार
अनुष्का और विराट के मुंबई वाले घर पर हर किसी की नजरें ठहर जाती हैं और एक्ट्रेस आए दिन अपने फैंस को अपने घर की झलक दिखाती रहती हैं। विराट और अनुष्का के घर की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है जिसे पर फैंस पर अपना दिल हार जाते हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की फोटोज में ज्यादातर उनके घर का बैकग्राउंड देखने को मिल ही जाता है।
अनुष्का-विराट के घर की बालकनी (Virat Kohli and Anushka Sharma)
इस स्टार कपल के घर की बालकनी काफी सुंदर है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की दिवाली पोस्ट में उनके घर की बालकनी की झलक फैंस को देखने को मिली थी। कपल की बालकनी लंबी है और वो फेस्टिवल में उसे लाइट से सजाते हैं। एक्ट्रेस अपनी बेटी वामिका के साथ खेलने के लिए अपने घर में एक प्यारा सा कोना भी बनवाया है। वामिका के कमरे में ही एक्ट्रेस योगा करती हैं।
मिरर सेल्फी से भी दिखाई थी कमरे की झलक
अनुष्का शर्मा ने अपनी एक मिरर सेल्फी फैंस के साथ शेयर की थी। उस मिरर सेल्फी में कपल के कमरे की एक झलक फैंस को देखने को मिली थी। अदाकारा ने अपने घर में ब्लू कलर का सोफा लगाया है और उन्होंने अपने लिए एक खास और क्लासी मेकअप रूम भी बनवाया है जिसमें वो रेडी होती है। अनुष्का और विराट के घर में बहुत बड़ा टीवी लगा हुआ है जिस पर अदाकारा अपने पति विराट को खेलते हुए देखती है और इंस्टा पर उनकी फोटोज भी शेयर करती है।
घर का इंटीरियर भी है गजब (Virat Kohli and Anushka Sharma)
अदाकारा अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर का इंटीरियर भी बेहद खास है। एक्ट्रेस ने अपना घर बेहद खूबसूरत से संवारा हुआ है। अनुष्का शर्मा ने अपने घर में कई तरह की पेंटिग्स भी लगाई है। कपल के घर में संगमरमर के पत्थर की बनी सीढ़ियां हैं जिनमें बैठकर एक्ट्रेस ने पोज देते हुए फोटो शेयर की की थी।