---विज्ञापन---

Surydev ke upay: सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन करें ये उपाय, होगा भाग्य उदय

Surydev ke upay: आज यानि 26 फ़रवरी को इस माह का अंतिम रविवार है। रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित होता है। सूर्यदेव की जिस जातक पर कृपा दृस्टि बनी रहती है उसके सारे काम बहुत अच्छे से होते हैं। लेकिन जिस जातक से सूर्यदेव नाराज हो जाएं तो उसके हर काम में […]

Surydev ke upay: सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन करें ये उपाय, होगा भाग्य उदय
Surydev ke upay: सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन करें ये उपाय, होगा भाग्य उदय

Surydev ke upay: आज यानि 26 फ़रवरी को इस माह का अंतिम रविवार है। रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित होता है। सूर्यदेव की जिस जातक पर कृपा दृस्टि बनी रहती है उसके सारे काम बहुत अच्छे से होते हैं। लेकिन जिस जातक से सूर्यदेव नाराज हो जाएं तो उसके हर काम में अड़चन आती है।

ऐसे में इन्हें मनाये रखने के लिए आप रविवार के दिन कुछ उपाय कर सकते हैं जिससे काम में आ रही बाधा दूर होती है। धार्मिक शास्त्रों में माना जाता है कि सूर्य के कमजोर होने पर जातक के बनते काम भी बिगड़ जाते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति रोजाना सुबह नित क्रिया से निर्वृत होकर सूर्य भगवान को जल चढ़ाते हैं उनके सभी काम बहुत अच्छे से निभते हैं। इसके लिए तांबे के लोटे में चावल, लाल रंग के फूल और लाल मिर्च के कुछ दाने डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।

सूर्यदेव की पूजा से मिलता है शुभ फल

जो व्यक्ति सच्चे मन से प्रतिदिन सूर्यदेव की पूजा पुरे विधि विधान से करते हैं और व्रत रखते हैं तथा कथा सुनते हैं उनके जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं रहती है। सुख संपत्ति की अपारता तो होती ही है साथ में शत्रुओं से भी रक्षा होती है। और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय और मन्त्र बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपके सभी बिगड़े हुए काम बन जाएंगे और सभी बाधा दूर हो मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।

सूर्य देव मंत्र (Surya Dev Mantra)

संभव हो तो सूर्य देव को जल अर्पित करते समय इस मंत्र का जरूर का जाप करें।
ॐ सूर्याय नम:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ऊँ घृणि: सूर्यादित्योम
ऊँ घृणि: सूर्य आदित्य श्री
ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम:।

रविवार के दिन करें ये काम मिलेगा शुभ फल (Surydev ke upay)

रविवार के दिन आपकी सामर्थ्य के अनुसार तांबे के बर्तन, लाल कपड़े, गेंहू, गुड़ और लाल चंदन का दान करें।
इस बात का ध्यान रखें की सूर्य देव को कभी भी बिना स्नान के जल अर्पित न करें।
आप सूर्य देव को जल अर्पित करते समय उस जल में रोली या लाल चंदन और लाल पुष्प डाल सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय स्टील, चांदी, शीशे और प्लास्टिक बर्तनों का प्रयोग न करें।

First published on: Feb 26, 2023 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.