Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

Pineapple Raita: चिलचिलाती गर्मी में उठाएं पाइनएप्पल रायते का लुत्फ, रग-रग में घोल देगा ठंडक

Pineapple Raita: आपने लौकी, खीरा और बूंदी का रायता तो कई बार खाया होगा लेकिन क्या पाइनएप्पल का रायता खाया है। ये खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होता है।

Pineapple Raita In Hindi: गर्मी में रायता खाने से शरीर को ठंडक प्रदान होती है। लंच हो या डिनर रोटी-सब्जी, दाल चावल के साथ रायता उसके स्वाद को दोगुना कर देता है। आपने लौकी, खीरा और बूंदी का रायता तो कई बार खाया होगा लेकिन क्या पाइनएप्पल का रायता (Pineapple Raita) खाया है। ये खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होता है जिसे आप एक बार ट्राई जरूर करें।

गर्मी के मौसम में पाइनएप्पल (अनानास) के रायते का सेवन शरीर के लिए फायदेमंद तो है ही इसके साथ यह कई समस्याओं में भी फायदा पहुंचाता है। जो लोग अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं उनके लिए भी ये रायता किसी वरदान से कम नहीं है। आज के आर्टिकल में हम आपको इस टेस्टी और हेल्दी रायते को बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  लू और गर्मी को दूर कर शरीर में ठंडक घोल देगा प्याज का रायता, आसान है रेसिपी

पाइनएप्पल का रायता बनाने के लिए आवश्यक सामग्री Pineapple Raita In Hindi

  • आधा कप (छोटे टुकड़े) अनानास
  • 500 ग्राम दही
  • शहद या चीनी
  • स्वादानुसार काला नमक
  • गरम मसाला
  • आधा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • धनिया की पत्ती

पाइनएप्पल का रायता बनाने की रेसिपी

  • पाइनएप्पल का रायता बनाने के लिए आप सबसे पहले पाइनएप्पल को छील लें।
  • इसके बाद इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और एक प्लेट में डाल लें।
  • अब आप एक बाउल में दही डालें और इसे अच्छे से फेंट लें।
  • इसके बाद इसमें नमक और भुने हुए जीरे का पाउडर भी मिला लें।

यह भी पढ़ें:  शरीर में हो गई है खून की कमी, तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल

  • अब आप इसमें शहद या चीनी को मिला लें, और अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब आप इसमें कटे हुए पाइनएप्पल को डालें, और अच्छे से मिक्स कर दें।
  • इसके बाद आप इसमें हरा धनिया और भुने हुए जीरे का पाउडर भी डालें।
  • आपका पाइनएप्पल का रायता बनकर तैयार है।
  • आप इसे लंच या डिनर किसी भी समय खा सकते हैं।

Latest

Don't miss

The Great Indian Family Day 1 Box Office Collection: ‘जवान’ के आगे ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का छूटा पसीना, ओपनिंग डे पर नहीं दिखा...

The Great Indian Family Day 1 Box Office Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' (The Great Indian Family) ने 22...

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: ‘गदर 2’ का के ‘तारा सिंह’ की धीमी पड़ी रफ्तार, 43 वें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को फैंस की ओर...

Tanuja Birthday: धर्मेंद्र ने जब नशे में कर दी ऐसी हरकत, तनुजा ने जड़ दिया थप्पड़

Tanuja Birthday: 70 के दशक की फेमस अदाकारा और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 सितंबर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here