Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Onion Raita Recipe: लू और गर्मी को दूर कर शरीर में ठंडक घोल देगा प्याज का रायता, आसान है रेसिपी

Onion Raita Recipe: आपने प्याज सलाद के रूप में तो कई बार खाया होगा लेकिन हम इसके रायते की आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं।

Onion Raita Recipe In Hindi: जून के महीने में तेज लू के कहर से बचाने के लिए प्याज का रायता (Onion Raita) बहुत काम आता है। आपने बूंदी का रायता, लौकी का रायता, आलू का रायता तो कई बार खाया होगा लेकिन क्या कभी प्याज का रायता खाया है? अगर नहीं तो एक बार जरूर ट्राई करें।

प्याज का रायता खाने में इतना टेस्टी होता है कि आप अन्य रायतों का टेस्ट भूल जाएंगे। अधिकतर लोगों ने प्याज को सलाद के रूप में तो कई बार खाया होगा लेकिन आज हम आपके लिए इसके रायते की आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं जो आपके शरीर में ठंडक घोल देगा। आप इसे लंच हो डिनर कभी भी बनाकर खा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे बना सकते हैं टेस्टी और हेल्दी प्याज रायता वो भी मिनटों में।

यह भी पढ़ें: गर्मी में करना है वजन कम तो इस चीज का रायता है रामबाण, जानें इसे बनाने का तरीका और मिलने वाले लाभ

प्याज रायता बनाने के लिए सामग्री Onion Raita Recipe In Hindi

  • प्याज बारीक कटे – 2
  • दही – 2 कप
  • अदरक कद्दूकस – 1 टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर
  • हरी मिर्च बारीक कटी – 1
  • रायता मसाला – 1 टीस्पून
  • चीनी – 1/4 टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • जीरा – 1/2 टीस्पून
  • हरा धनिया
  • तेल – 1 टेबल स्पून

यह भी पढ़ें: बूंदी का रायता खाकर थक गए हैं, तो इस बार ट्राई करें चुकंदर का रायता

प्याज रायता बनाने की रेसिपी Onion Raita Recipe In Hindi

  • प्याज रायता बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज को छील लें और फिर बारीक काट लें।
  • अब अदरक को कद्दूकस कर लें और हरी मिर्च और हरे धनिया को बारीक काट लें।
  • इसके बाद आप एक बाउल में दही लें और इसे अच्छे से फेंट लें, और फिर इसमें बारीक कटा प्याज डाल दें।
  • अब आप इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक के साथ हरी मिर्च और हरे धनिया को भी एड कर लें।
  • इसके बाद आप इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इसमें सभी मसाले और चीनी एड कर लें।
  • अब आप इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें, आपका प्याज का रायता बनकर तैयार है।
  • आप प्याज के रायते को एक और तरीके से बना सकते हैं। इसके लिए एक कढ़ाई को गर्म कर लें।
  • अब इसमें एक चम्मच तेल डालें और फिर उसमें जीरा डालकर चटका लें।
  • इसके बाद बारीक कटी हरी मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक भी डाल दें।
  • अब आप इसमें कटा हुआ प्याज भी डालें और फिर 2 मिनट के बाद आप इसमें दही भी डाल दें।
  • इसके बाद चीनी और कटा हुआ धनिया डालकर मिक्स कर लें।
  • प्याज का रायता बनकर तैयार है अब आप इसे ठंडा कर लें और फिर खाने के साथ सर्व करें।

Latest

Don't miss

Bhojpuri New Song: दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘बिहार में होइ’ गाना, खेसारी लाल यादव ने किया धमाल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है क्योंकि...

Bollywood Movies Releasing In October: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, थिएटर में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं ये स्टार्स

Bollywood Movies Releasing In October: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने में लगी हुई है। जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म...

Kiara Advani समेत ये 5 एक्ट्रेस भी OTT पर पार कर चुकी हैं बोल्डनेस की सारी लिमिट, देखें लिस्ट

Actresses Who Went Bold On OTT: वक्त बदल रहा है और अब दर्शकों का इंटरेस्ट ओटीटी की तरफ बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड फिल्मों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here