-विज्ञापन-

Masala Mushroom Recipe: मशरूम खाने का है शौक, तो इस रेसिपी से बनाएं मसाला मशरूम

Masala Mushroom Recipe: मशरूम की सब्जी खाने में बहुत अच्छी लगती है। आपने मटर मशरूम तो कई बार खाई होती लेकिन मसाला मशरूम की बात ही कुछ और है।

Masala Mushroom Recipe: मशरूम (Mushroom) ऐसी सब्जी है जो लगभग सभी लोगों को पसंद आती है। इसके इस्तेमाल से कई प्रकार की डिश बनाई जा सकती है। छोटे बच्चे भी इसे खुश होकर खाना पसंद करते हैं। आजकल तो पिज़्जा (pizza) टॉपिंग में भी मशरूम का बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है। जब भी मशरूम का नाम आताहै तो सबसे पहले मटर मशरूम की सब्जी का नाम ध्यान में आता है। लेकिन आज हम आपको मशरूम से मसाला मशरूम की रेसेपी के बारे में बताने जा रहे हैं। ये खाने में बहुत ही लजीज है। आइये जानते हैं की कैसे हम बनाएं टेस्टी मशरूम मसाला सब्जी।

मशरूम मसाला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

– मशरूम- 1 पैकेट
– प्याज- 1 बड़ा
– टमाटर- 1
– कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 2 छोटा चम्मच
– लाल मिर्च पाउडर  – 1 छोटा चम्मच
– जीरा पाउडर- 1 चम्मच
– गरम मसाला- 1 चम्मच
– हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
– दही- 1 बड़ा चम्मच
– नमक- स्वादानुसार
– बटर- 2 बड़ा चम्मच
– तेल- 2 बड़ा चम्मच
– लहसुन- 3-4 कली कटी हुई
– पानी- आवश्यकतानुसार

यह भी पढ़ें:Skin Care: चेहरे के बालों को हटाने में सहना पड़ता हैं दर्द, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

मशरूम मसाला बनाने की विधि

– मशरूम मसाला बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को धोकर काट लें।
– अब एक बाउल में  कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, गर्म मसाला पाउडर, दही, नमक डालकर मशरूम को अच्छे से मैरिनेड कर लें।
– मशरूम्को ऐसे ही 30 मिनट के लिए रेस्ट पर छोड़ दें।
– अब एक कड़ाही में तेल और बटर डालें, और इसमें लहसुन डालकर भूनें।
– कम आंच करके इसमें सभी मसाले जैसे लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डाल दें और चलाएं।
-अब प्याज को बारीक काटकर डाल दें और सॉफ्ट होने तक पकाएं।

यह भी पढ़ें:Masala Mushroom Recipe: मशरूम खाने का है शौक, तो इस रेसिपी से बनाएं मसाला मशरूम

– अब इसमें कटा हुआ टमाटर और थोड़ा सा पानी डाल दें, और थोड़ी देर पकने दें।
– अब इसमें मैरीनेड किया हुआ मशरूम डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
– अब इसमें थोड़ा सा और पानी, नमक और कसूरी मेथी भी डाल दें।
– आपकी मसाला मशरूम बनकर तैयार है।
– अब आप धनिया पत्ती से सब्जी को गार्निश करें।
– या खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है, आप इसे गर्मागर्म रोटी के साथ इंजॉय करें।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

108MP कैमरा वाले इस धाकड़ 5G फोन पर बंपर छूट, बैंक ऑफर भी उपलब्ध, जल्द खरीदें

OPPO Reno8T 5G: अगर आपका बजट 30 हजार रुपये है और एक धासू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके...

108MP कैमरा के साथ भारत में तहलका मचाने आ रहा OnePlus का धाकड़ 5G फोन, कीमत होगी 20,000 से कम

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: अगर आप दिग्गज टेक कंपनी वनप्ल का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए...

Oneplus TV Y1S 40 inch मॉडल भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत?

Oneplus TV Y1S 40 inch: दिग्गज टेक कंपनी वनप्लस फरवरी 2021 में भारत में एक धांसू टीवी OnePlus TV Y1s को लॉन्च किया था।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here