-विज्ञापन-

Holi Special Kheer: चावल से भी ज्यादा टेस्टी होती है पनीर की खीर, जो भी खाए खाता रह जाए

Holi Special Kheer: होली के मौके पर कई प्रकार की डिश बनाई जाती हैं। उनमें से एक है खीर, जो खाने में बहुत अच्छी होती है। आप पनीर से भी खीर बना सकते हैं।

Holi Special Kheer: पनीर में कई प्रकार के पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए अच्छे होते हैं। पनीर से न सिर्फ सब्जी, और पराठे ही नहीं बनते बल्कि इससे टेस्टी खीर भी बनती है। ये खीर चावल से भी ज्यादा टेस्टी होती है, जिसे खाकर मजा ही आ जाता है। अगर आप होली के दिन कुछ मीठा बनाना चाहते हैं जो अलग और टेस्टी हो तो पनीर की खीर एक अच्छा ऑप्शन है। ये बनाने में बहुत ही आसान होती है। जिसे आप झट से बना सकते हैं ,साथ ही इसका टेस्ट भी बड़ा कमाल का होता है। अगर आपने ये पनीर की खीर बना ली तो लोग खाते ही रह जाएंगे और आपकी तारीफ के पुल बांध देंगे। आइए जानते हैं पनीर की खीर बनाने की विधि।

पनीर की खीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

फुल क्रीम दूध = एक लीटर
पनीर = 100 ग्राम, कद्दूकस किया हुआ
शक्कर = 200 ग्राम
कस्टर्ड पाउडर = एक छोटा चम्मच
बादाम = एक छोटा चममच, बारीक कटे हुए
पिस्ता = एक छोटा चममच, बारीक कटे हुए
चिरौंजी = एक छोटा चममच
केसर = एक चुटकी

पनीर की खीर बनाने की विधि

पनीर की खीर बनाने के लिए सबसे पहले भारी तले वाले भगोने में दूध को उबाल लें।
जबन तक दूध उबले तब तक आधे कप दूध में दो चम्मच कस्टर्ड पाउडर को अच्छे से मिला लें।
जब तक दूध में एक उबाल आ जाए तो उसमें कस्टर्ड पाउडर का घोल दाल दें, और अच्छे से मिला लें।
अगर आप इसे अच्छे से नहीं मिलाएंगे तो दूध में गांठे पड़ सकती है।
इसके बाद दूध को एक बार अच्छी तरह से चला लें फिर इसमें शक्कर डाल दें ।
इसके बाद कद्दूकस किया हुआ पनीर दूध में डालें और चलाते हुए पकाएं।
दूध जब थोड़ा सा गाढ़ा हो जाएं तो फिर गैस को बंद को कर दें।
आपकी पनीर खीर बनकर तैयार है।
खीर के ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और केसर की गर्नीशिंग कर लें।
आप चाहें तो इसे गर्मागर्म भी खा सकते हैं और चाहें तो ठंडी भी।
अगर आप ठंडी खीर खाना चाहते हैं तो खीर को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें।
अब आप्किन ठंडी ठंडी पनीर खीर बनकर तैयार है। आप इसे जिसे भी सर्व करेंगी वो तारीफ फकरे बिना नहीं रह पाएगा।

Latest

Don't miss

IPL 2023 Opening Ceremony: तमन्ना और रश्मिका ने लगा दी आग, तो अरिजीत ने लूटी महफिल, यहां देखे IPL की ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 Opening Ceremony:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार हुई। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल की...

The Family Man 3: फैमिली मैन 3 के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट!

The Family Man 3: वेटरन एक्टर मनोज बाजपेयी की ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो इसमें द फैमिली मैन का नाम...

Citadel Trailer: ‘सिटाडेल’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अंदाज देख फैंस बोले-ये वेब सीरीज तो बवाल…….

Citadel Trailer: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अभिनेत्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here