Thursday, 12 December, 2024

---विज्ञापन---

कभी आतंकवादी तो कभी बार डांसर, पर्दे पर बोल्ड रहने वाली अदा शर्मा थी एकतरफा प्यार में!

Adah Sharma Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपना 32 वां बर्थडे मना रही हैं। चलिए, इस मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

Adah Sharma Birthday
Adah Sharma Birthday

Adah Sharma Birthday: सिने इंडस्ट्री में अदा शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बॉलीवुड में 2008 में हिंदी हॉरर फिल्म ‘1920’ से डेब्यू करने वाली अदा शर्मा ने एक ही फिल्म में खूब नाम कमा लिया था। अदा शर्मा को अपने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अदा ने खूब काम किया है। आज अदा शर्मा अपना 32 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इसी मौके पर चलिए देखते हैं उनके करियर की एक झलक।

द केरल स्टोरी ने बदल दिया सब कुछ

बेशक, अदा शर्मा बॉलीवुड में खूब काम कर चुकी थीं लेकिन वे सबसे ज्यादा चर्चा में आई 2023 में रिलीज हुई The Kerala Story से। इस फिल्म में एक कॉलेज लड़की से आतंकवादी बनी अदा शर्मा का किरदार बेहद वर्सेटाइल था। अदा शर्मा ने इस पूरी फिल्म में बेहद शानदार अभिनय किया।

बनी बार डांसर

अदा शर्मा जी5 पर कुछ समय पहले ही रिलीज हुई ओटीटी सीरीज सनफ्लावर 2 में दिखाई दे रही हैं, जिसमें वे एक बार डांसर और एक क्रिमिनल का किरदार निभा रही हैं। अदा शर्मा हमेशा से ही पर्दे पर बोल्ड किरदारों के कारण चर्चा में रही हैं।

सोशल मीडिया पर रहती हैं खूब चर्चा में

इसके अलावा अदा शर्मा की चर्चा का सबसे बड़ा कारण रहा है सोशल मीडिया। सोशल मीडिया पर अदा शर्मा अक्सर अपने बोल्ड अवतार की फोटो और मल्टी-टैलेंट वीडियो पोस्ट कर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। कभी वे डांस करती हैं तो कभी रील्स बनाती है। कभी सिंगिग करके फैंस को चौंकाती हैं तो कभी अलग-अलग भाषा में गाने गाकर सबको एंटरटेन करती हैं। कम ही लोगों को पता होगा अदा शर्मा पक्षियों की भी अलग-अलग आवाजें निकाल सकती हैं।

बोल्ड स्टेटमेंट से भी रहती हैं चर्चा में

अदा शर्मा की बोल्ड स्टेटमेंट भी उन्हें आए दिन सुर्खियों में रखती हैं। एक समय ऐसा भी था जब अदा शर्मा ने खुलेआम अपने बॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर बात की थी। उनका कहना था कि मेरी लाइफ में कोई है जिससे मैं बहुत पसंद करती हूं, मैं उसे प्यार करती हूं, मैं रिलेशनशिप में हूं। हालांकि उन्होंने अपने प्यार का नाम नहीं बताया लेकिन यह कहा कि मैं उसकी तरफ से श्योर नहीं हूं कि वो भी मुझे उतना ही पसंद करता है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं अपनी तरफ से श्योर हूं लेकिन उसकी तरफ से मैं कुछ नहीं कह सकती यानी अदा शर्मा एकतरफा प्यार में थीं।

जल्द दिखेंगी बस्तर में

इतना ही नहीं, बेहतरीन डांसर और एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने बोल्ड किरदारों के कारण भी खूब चर्चा में रहती हैं। zee5 पर 17 मई को रिलीज होने वाली फिल्म बस्तर में अदा नजर आने वाली हैं जो की एक ट्रू इवेंट पर बेस्ड फिल्म है। यह फिल्म नक्सली स्टोरी से संबंधित है। इस फिल्म में अदा एक पुलिसकर्मी IPS Neerja Madhavan की भूमिका में दिखाई देंगी।

बहरहाल, हमारी ओर से अदा शर्मा को 32वें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।

ये भी पढ़ें: आस्था शाह कौन? जो स्किन डिसऑर्डर की शिकार, कांस फिल्म फेस्टिवल में करेंगी शिरकत!

First published on: May 11, 2024 05:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.