---विज्ञापन---

English Learning Tips: अपने बच्चे की इंग्लिश भाषा में चाहते हैं परफेक्शन तो ये टिप्स करें फॉलो, बहुत जल्द मिलेगा रिजल्ट

English Learning Tips: आज के समय में इंग्लिश एक ऐसी भाषा बन गई है जिसका पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में सभी पेरेंट्स अपने बच्चों की इंग्लिश को इंप्रूव करने के लिए उन पर बहुत ध्यान देते हैं। लेकिन बावजूद इसके कई बार अच्छा रिजल्ट नहीं आ पाता। इसका सबसे […]

English Learning Tips, English Learning Tricks, English Learning Tips In Hindi, How To learn English Language

English Learning Tips: आज के समय में इंग्लिश एक ऐसी भाषा बन गई है जिसका पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में सभी पेरेंट्स अपने बच्चों की इंग्लिश को इंप्रूव करने के लिए उन पर बहुत ध्यान देते हैं। लेकिन बावजूद इसके कई बार अच्छा रिजल्ट नहीं आ पाता।

इसका सबसे बड़ा कारण है कि हमारे घरों में हिंदी भाषा ज्यादा बोली जाती है,क्योंकि ये हमारी मदर टंग है जो सबसे ज्यादा बोली जाती है इस वजह से इंग्लिश की प्रैक्टिस नहीं हो पाती। इसलिए स्कूल से लेकर कॉलेज तक में हर जगह अंग्रेजी भाषा को सुधारने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कब और कैसे हुई विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत? जानें महत्व और थीम

आज के आर्टिकल में हम आपको इंग्लिश सीखने के लिए कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस बारे में विस्तार से।

बच्चों को इंग्लिश शो और मूवी दिखाएं English Learning Tips

अगर आप ये समझते हैं कि सिर्फ इंग्लिश बुक पढ़ने और रटने से ही आप या आपके बच्चे इंग्लिश में परफेक्ट बन सकते हैं तो ये गलतफहमी है। दरअसल किसी भी चीज को रटने से उसमें परफेक्शन नहीं आ सकती। ऐसे में जरूरी है कि किसी भी चीज को सीखने के लिए उसमें इंटरेस्ट आए। इसके लिए आप अपने बच्चों को इंग्लिश में कार्टून और मूवी दिखाएं। ताकी वो बड़ी ही आसानी से इस भाषा को सीख सके। अगर आपके बच्चे छोटे हैं तो आप उन्हें इंग्लिश में राइम्स सुनाएं और दिखाएं इससे वो बहुत जल्दी अंग्रेजी सीख सकते हैं।

इंग्लिश का माहौल बनाएं

ये सच है कि इंग्लिश भाषा ने बहुत तेजी से पूरी दुनिया में अपने पैर पसार लिए हैं। लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस भाषा से डरते हैं और दूर भागते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण हैं कि हमारे आसपास इंग्लिश का माहौल नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा इंग्लिश में परफेक्ट बने तो आपको भी इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी। अपने बच्चे के लिए ऐसा माहौल बनाएं कि ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश बोली जाए।

वर्ड रिपीट करने के लिए बोलें

आप अपने बच्चे को इंग्लिश के ज्यादा से ज्यादा वर्ड रिपीट करने के लिए बोलें। इससे उनका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा और साथ में शब्दकोश का भंडार भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें:  ऐसा वायरल डेटिंग ट्रेंड जिसके बारे में हर कोई कर रहा बात, जानें क्या है बेज फ्लैग?

बच्चे को बार-बार न रोकें English Learning Tips

इस बात को जान लें कि अगर कोई किसी चीज को सीखता है तो शुरुआत में गलती होना आम बात है। जब बच्चा लर्निंग फेस में हो तो उसकी बात को सुनते समय बार-बार न रोकें और उसकी बात पूरी होने पर बड़े आराम से समझाते हुए गलती के बारे में बताएं। वरना बच्चे का कॉन्फिडेंस लेवल लो हो जाता है।

First published on: Jun 09, 2023 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.