---विज्ञापन---

RIP Kevin Conroy: ‘बैटमैन’ फेम केविन कॉनरॉय का 66 साल की उम्र में निधन, वार्नर ब्रदर्स ने जताया दुख

RIP Kevin Conroy: एनिमेटेड सीरीज में ‘बैटमैन’ के किरदार की आवाज से पहचान बनाने वाले एक्टर और वॉइसओवर आर्टिस्ट केविन कॉनरॉय (Kevin Conroy) का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। केविन कॉनरॉय के फैंस के लिए ये बेहद ही दुखद खबर है। इस खबर को वार्नर ब्रदर्स ने भी कंफर्म किया और […]

RIP Kevin Conroy: 'बैटमैन' फेम केविन कॉनरॉय का 66 साल की उम्र में निधन, वार्नर ब्रदर्स ने जताया दुख
RIP Kevin Conroy: 'बैटमैन' फेम केविन कॉनरॉय का 66 साल की उम्र में निधन, वार्नर ब्रदर्स ने जताया दुख

RIP Kevin Conroy: एनिमेटेड सीरीज में ‘बैटमैन’ के किरदार की आवाज से पहचान बनाने वाले एक्टर और वॉइसओवर आर्टिस्ट केविन कॉनरॉय (Kevin Conroy) का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। केविन कॉनरॉय के फैंस के लिए ये बेहद ही दुखद खबर है। इस खबर को वार्नर ब्रदर्स ने भी कंफर्म किया और कहा कि अभिनेता केविन कॉनरॉय, जो ‘चरित्र के एनिमेटेड इतिहास में बैटमैन की सबसे प्रिय आवाज’ बन गए थे, वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर के निधन के बाद वार्नर ब्रर्दस ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने आपना दुख व्यक्त किया है। आपको बता दें कि केविन कॉनरॉय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, बीते गुरुवार को उनका कैंसर के कारण निधन हो गया।

मार्क हैमिल ने केविन कॉनरॉय को दी श्रद्धांजलि

मार्क हैमिल ने ‘बैटमैन’ की कई सीरीज और फिल्मों में केविन कॉनरॉय के अपोजिट जाकर आवाज दी थी। उन्होंने कहा,’केविन कंप्लीट मैन थे। वह इस दुनिया में मेरे पसंदीदा लोगों में से एक थे, और मैं उसे एक भाई की तरह प्यार करता था। वह सचमुच अपने आस-पास के लोगों की परवाह करते थे। उनकी शालीनता उनके हर काम से झलकती थी। हर बार जब मैंने उन्हें देखा या उनसे बात की, तो मेरा जोश बढ़ा।’

और पढ़िए –Britney Spears disease: अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी बीमारी से हटाया पर्दा, फैंस की बढ़ी चिंता

‘शब्दों में दर्द बयां करना नामुमकिन’- मार्क हैमिल

मार्क हैमिल ने ट्विटर पर केविन कॉनरॉय के साथ वाली एक तस्वीर भी शेयर की और लिखा, ‘एक बेहतरीन एक्टर के निधन से दुखी हूं। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं उनका सम्मान करता हूं और उन्हें अपने भाई जैसा मानता हूं।’

केविन कॉनरॉय का करियर

केविन कॉनरॉय ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में लाइव एक्शन एक्टर के तौर पर की थी। थिएटर वर्ल्ड की तरह रुख करने से पहले उनका शो ओपेरा अनदर वर्ल्ड में हुआ था। साल 1992 में उन्होंने पहली बार अपनी वॉइस दी थी, जिसके बाद उन्होंने फेमस सीरीज ‘बैटमैन’ के लिए अपनी आवाज दी। बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज ने उन्हें ब्रूस वायने उर्फ बैटमैन के रूप में खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। साथ ही उन्होंने लगभग 60 अलग-अलग प्रोडक्शन के साथ और कई फिल्मों में काम किया है। आपतो बता दें कि बैटमैन से जुड़े कलाकारों के अलावा अन्य स्टार्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यहाँ पढ़िए – हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Nov 12, 2022 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.