---विज्ञापन---

Mahnaz Mohammadi: ईरानी डायरेक्टर महनाज मोहम्मदी ने केरल फिल्म फेस्टिवल में भेजे कटे बाल, जताया विरोध

Mahnaz Mohammadi: ‘केरल फिल्म फेस्टिवल 2022’ में ईरानी डायरेक्टर महनाज मोहम्मदी ने कटे बाल भेजकर अपना विरोध जताया है। डायरेक्टर के इस एक्शन की चर्चा पूरे विश्व में है। हालांकि, महनाज मोहम्मदी ने ऐसा क्यों किया है आइए जान लेते हैं। Kerala Film Festival की हुई शुरुआत दरअसल, ‘केरल फिल्म फेस्टिवल 2022’ का आगाज 9 […]

Mahnaz Mohammadi: ईरानी डायरेक्टर महनाज मोहम्मदी ने केरल फिल्म फेस्टिवल में भेजे कटे बाल, जताया विरोध
Mahnaz Mohammadi: ईरानी डायरेक्टर महनाज मोहम्मदी ने केरल फिल्म फेस्टिवल में भेजे कटे बाल, जताया विरोध

Mahnaz Mohammadi: ‘केरल फिल्म फेस्टिवल 2022’ में ईरानी डायरेक्टर महनाज मोहम्मदी ने कटे बाल भेजकर अपना विरोध जताया है। डायरेक्टर के इस एक्शन की चर्चा पूरे विश्व में है। हालांकि, महनाज मोहम्मदी ने ऐसा क्यों किया है आइए जान लेते हैं।

Kerala Film Festival की हुई शुरुआत

दरअसल, ‘केरल फिल्म फेस्टिवल 2022’ का आगाज 9 दिसंबर को हुआ। इस फेस्टिवल में महनाज मोहम्मदी को ‘स्पिरिट ऑफ सिनेमा’ के अवॉर्ड से नवाजा गया। हालांकि, महनाज इस अवॉर्ड शो का हिस्सा नहीं बन पाईं, क्योंकि ईरान में लंबे समय से महिलाओं के अधिकार की लड़ाई जारी है। इसी कारण से महनाज मोहम्मदी को देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिल पाई। इसी को देखते हुए महनाज ने अपनी दोस्त और ग्रीक फिल्ममेकर ऐथेनी राशल संगारी के हाथ से खुद के कटे हुए बाल भिजवाए और विरोध जताया।

यहाँ पढ़िएVideo: जब शाहरुख खान को देखकर हैरान हो गई थीं हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन, देखें

Athena Rachel Tsangari की तस्वीर वायरल 

केरल फिल्म फेस्टिवल से ऐथेनी राशल संगारी की एक तस्वीर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है, जिसमें वो हाथ में कटे हुए बालों को दिखाती नजर आ रही हैं। मोहम्मदी का अवॉर्ड भी ऐथेनी ने लिया और स्टेज पर चढ़कर महनाज के बालों को फ्लॉन्ट करती हुई उनका मैसेज पढ़ती नजर आईं। Athena Rachel Tsangari ने मोहम्मदी के बिहाफ पर पढ़ा,’ये मेरे बाल हैं, जिन्हें मैंने अपने दर्द को बयां करने के लिए काटे हैं। ये मेरे दर्द को दिखाते हैं। आपको मैं ये भेज रही हूं क्योंकि हमें अपने अधिकारों को पाने के लिए एकता की जरूरत है। साथ ही आप लोग जेन (औरतें), जेन्दगी (जिंगदी) और आजादी का नारा लगाएं।’

Kanye West: कान्ये वेस्ट का ट्विटर अकाउंट दूसरी बार सस्पेंड, हैरान कर देगी नई वजह

ईरान में चल रहे आंदोलन में शामिल Mahnaz Mohammadi

बताते चलें कि ईरान में महिलाओं की अधिकार की लड़ाई तब शुरू हुई जब 22 साल की महला अमिनी को पुलिस ने मार दिया। वहीं महनाज मोहम्मदी एक सफल डायरेक्टर होने के साथ ही एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। महनाज अब ईरानी महिलाओं के अधिकार की लड़ाई में शामिल हो चुकी हैं। महनाज बाल काट, हिजाब जलाकर अपना विरोध दर्ज करा रही हैं।

यहाँ पढ़िए  बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 10, 2022 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.