Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Miss Universe Pageant के इतिहास का सबसे बड़ा फैसला, बदलने वाली है हजारों किस्मत

न्यूयॉर्क फैशन वीक 2024 के दौरान आर'बोनी गेब्रियल ने एक ऐतिहासिक घोषणा की जिसमें उन्होंने प्रतियोगिता की उम्र सीमा को खत्म किया गया है।

Miss Universe Pageant: मिस यूनिवर्स का ताज पहनना तो हर लड़की का सपना होता है लेकिन कुछ मजबूरियों के चलते वो समय रहता ऐसा नहीं कर पाती है और उम्रभर उन्हें इस बात का पछतावा होता है। मगर मिस यूनिवर्स (Miss Universe Pageant) प्रतियोगिता से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर महिला के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाएगी। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार एक ऐसा फैसला लिया जिसका इंतजार शायद सालों स महिलाएं कर रही थीं।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai की हमशक्ल Kanwal Cheema के बदले बोल, ट्रोल होने पर PAK मोहतरमा ने लिया यू-टर्न, कहा- ‘मैंने कब कहा मुझे वो पसंद…’

मिस यूनिवर्स का नया रूल

अब वो महिलाएं भी ‘मिस यूनिवर्स’ (Miss Universe Pageant)बनने के अपने सपने को पूरा कर पाएंगी जो बढ़ती उम्र के कारण इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाती थी। दुनियाभर की महिलाओं को हर साल एक स्टेज पर लेकर आने वाले इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स (Miss Universe Pageant) में एक बार फिर बढ़ा बदलाव होने जा रहा है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार उम्र की कोई सीमा नहीं होगी। मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी गेब्रियल(R’Bonney Gabriel) ने मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के द्वारा किए गए बदलावों के बारे में जानकारी दी।

ये लोग नहीं ले पाएंगे हिस्सा

बता दें कि इससे पहले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss Universe Pageant) में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच रखी गई थी। मगर अब इस प्रतियोगिता के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं होगी। हालांकि इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको 18 साल का होना लाजमी है। ये रूल ऑर्गनाइजेशन की तरफ से लागू किया गया है। इन नए बदलावों के बाद अब साल 2024 में होने वाली प्रतियोगिता को एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौका मिलेगा। इस नए फैसले के बाद अब महिलाओं को अपने ड्रीम को पूरा करने का एक खास मौका मिला है।

आर बोनी गेब्रियल ने दी जानकारी

पिछला रिकॉर्ड तोड़कर साल 2022 में 29 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स (Miss Universe Pageant)का क्राउन पहनने वाली आर बोनी गेब्रियल (R’Bonney Gabriel) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब हर उम्र की महिलाएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हैं। इसके जरिए वो अपने सपने पूरे करेंगी। इस बात की खुशी है कि हम महिलाओं के लिए कुछ अच्छा कदम उठा पा रहे हैं। न्यूयॉर्क फैशन वीक में गेब्रियल ने कहा- “उम्र किसी महिला की मुकाबला करने और महानता हासिल करने की योग्यता में रुकावट नहीं है।”

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here